चाईबासा पुलिस नें गोईलकेरा थाना क्षेत्र में की ग्रामीणों के साथ बैठक, दी कोविड-19 से बचाव की जानकारी

चाईबासा। शनिवार को पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा और समादेष्टा 60 बटालियन के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान)चाईबासा, प्रणव आनंद झा, 2IC ऑप्स 60 बटालियन के राजू डी नायक, सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाथू सिंह मीणा, गोइलकेरा थाना प्रभारी, सोनुआ थाना प्रभारी ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र के मारदीरी गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की एवं उनके साथ संवाद कर उन्हें कोविड-19 से बचाव एवं जागरूकता संबंधित सुझाव दिए। ग्रामीणों के बीच मास्क, साबुन एवं अन्य आवश्यक सामानों का वितरण किया।ग्रामीणों को साफ-सफाई बनाए रखने का सुझाव दिया।साथ ही उनसे बात कर गांव की विकास और कल्याण संबंधी योजनाओं का भी आकलन किया गया,जिसके संबंध में एक समग्र प्रस्ताव उपायुक्त चाईबासा को समर्पित किया जाएगा।

Share this News...