खरसावां में हुई भाजपा के विधानसभा स्तरीय बैठक जनहित योजनाओं को अगर सरकार बंद करेगी तो सड़क पर उतरेंगे हम-सिहदेव

खरसावां

खरसावां के आकर्षणी गेस्ट हाउस परिसर में भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव की अध्यक्षता में भाजपा की खरसावां विधानसभा स्तरीय एक बैठक हुई । इस बैठक में संगठन को विस्तार करने और आने वाले दिनों में भाजपा संगठन के होने वाले चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही सभी मंडल अध्यक्ष को यह निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने मंडल में कम से कम 100 सक्रिय सदस्य बनाने का निर्देश दिया। आने वाले दिनों में संगठन को सशक्त बनाकर पूरा खरसावां विधानसभा जीतना है इसी लक्ष्य को लेकर चलना है । साथ ही संगठन को धारदार बनाना है।आगामी 17 फरवरी को को देश के गृहमंत्री अमित शाह एवं भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन जगन्नाथ मैदान रांची में होने वाली कार्यक्रम में सभी मंडल से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जाए इस पर भी विचार विमर्श किया गया। सक्रिय सदस्य सत्यापन एवं मंडल चुनाव को लेकर मंडल के प्रभारी के रूप प्रभारी की भी घोषणा की गई । कुचाई प्रखंड हेतु विजय महतो, खरसावां नगर हेतु लखीराम मुंडा, सरायकेला पूर्वी हेतु प्रदीप सिंहदेव, खरसावां पूर्वी हेतु गणेश महतो, खरसावां पश्चिम हेतु दुलाल स्वासी, गम्हरिया पश्चिम हेतु शिवचरण महतो को प्रभारी बनाया गया। इस बैठक में जिला अध्यक्ष श्री सिंहदेव ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार की आत्म चिंतन करने की आवश्यकता है। और अपनी गलती को सुधारने की आवश्यकता है। साथ ही आने वाले दिनों में संगठन को इतना मजबूत कर खरसावां विधानसभा फिर हम जीत पाए इस दिशा में संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है। जिला सक्रिय सत्यापन प्रभारी नद जी प्रसाद ने कहा की पुनः बूथ कमेटी को पुनर्गठन कर सशक्त बूथ कमेटी हम बनाएं । क्योंकि जब तक बूथ मजबूत नहीं होगा तब तक संगठन मजबूत नहीं होगा और हम आने वाले दिनों में चुनाव जीत पाएंगे इसलिए बूथ कमेटी को सशक्त बनाने के लिए 19 और 20 फरवरी को सभी मंडल में इस निमित्त बैठक करें । बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला प्रभारी अशोक सारंगी ,जिप रानी हेम्ब्रम, सांसद प्रतिनिधि विजय महतो, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष गणेश महतो, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद कुद्दुस, प्रकाश मुखी, विमल साहू, ज्ञानी साहू, बबलू सोय, अशोक महतो, सुशील सारंगी, रमेश महतो, होपना सोरेन, विवेका प्रधान, बिजय कुमार महतो, प्रशांत महतो , भूपेंद्र सिंह देव, उमेश बोदरा, दुलाल स्वासी, जीतेन घोडाई सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
फोटो संख्या 3 भाजपा की बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी अशोक सारंगी।
फोटो संख्या 4 खरसावां भाजपा के विधानसभा स्तरीय बैठक में उपस्थित नेता व सक्रिय कार्यकर्ता।

Share this News...