अर्जुन मुंडा ने फोन कर हेमंत सोरेन को दी सलाह टाटा मोटर्स शुरु करायें जमशेदपुर में आर्थिक गतिविधियां शुरु करने का आग्रह

जमशेदपुर 22 मई संवाददाता :- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात कर जमशेदपुर में औद्योगिक गतिविधि शुरु कराने का आग्रह किया। उन्होंने खासकर टाटा मोटर्स एवं अनुषंगी इकाइयों को खोले जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियां,उत्पाद और रोजगार आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि हेमंत जी इसपर तुरंत कार्रवाई करेंगे। जमशेदपुर में विरोधाभाष देखा जा रहा है।एक ओर टाटा स्टील में उत्पादन जारी है जो दूसरी ओर टाटा मोटर्स ेमें लॉक डाउन शुरु होने के साथ ही उत्पादन बंद है। कई बार कंपनी की ओर से उत्पादन शुरु करने का प्रयास किया गया लेकिन मंजूरी नहीं मिल पा रही है।
कोविड 19 महामारी के चलते जारी लॉकडाउन में राज्य में आर्थिक गतिविधियां पर लगभग विराम लगा हुआ है. जबकि लॉकडाउन 4.0 में केंद्र सरकार के तरफ से कंपनियों को खोलने को लेकर गाईडलाईन जारी किया गया है. देश की अग्रणी ऑटोमोबाईल कंपनी टाटा मोटर्स की मदर प्लांट जमशेदपुर अब भी बंद है. जबकि इस पर आश्रित आदित्यपुर की सैकड़ों वेंडर कंपनियों को खोलने की छूट मिली हुई है. इसका लाभ ना ही वेंडर कंपनियों को मिला रहा है, ना हि कर्मचारियों को मिल रहा राहत. इधर टाटा मोटर्स खुलने को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. कंपनी के शॉप फ्लोर से लेकर गेट तक की फुल प्रूफ तैयारी की है. सोशल डिस्टेंश का पालन कराते हुए मास्क तथा सैनिटाईजिंग का प्लान तैयार है. परंतु राज्य सरकार के आदेश का इंतजार है. कंपनी के जानकार बताते हैं कि टाटा मोटर्स के खुलने से पलायन के साथ ही भूख से लड़ रहे कर्मचारियों समेत अन्य लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

Share this News...