अंतिम चरण का थमा चुनाव प्रचार, 20 को मतदान करेगे मतदाता

रांची ,18 दिसंबर (ईएमएस) : झारखंड विधानसभा के पांचवें व अंतिम चरण का मतदान 20 दिसंबर को होना है। ऐसे में बुधवार शाम को 16 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थम गया। इस दौरान प्रचार वाहन नहीं दौड़ेंगे और न ही 16 विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं होंगी। गुरुवार को प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन कर सकेंगे। मतगणना 23 दिसंबर को होगा।
इन सीटों पर होना है मतदान
राजमहल, बोरियो, बरहैट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सारठ, पौड़ेयाहाट, गोड्डा और महगामा।
237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
पांचवें चरण के चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 4005287 है। इनमें से महिला मतदाताओं की संख्या 1955336 व पुरुष वोटरों की संख्या 2049921 है। थर्ड जेंडर 30 है। जबकि इस बार नए वोटर की संख्या 93779 है। वहीं, इस चरण में 237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें से 29 महिला उम्मीदवार हैं।
6 सीटों पर है झामुमो का कब्जा
2014 विधानसभा चुनाव में इन 16 सीटों में से भाजपा के 6, झामुमो के 6, कांग्रेस के 3 और झाविमो का एक विधायक है

Share this News...