पाकिस्तान बड़े उलटफेर का शिकार, जिम्बाब्वे ने 1 रन से हराया

गुरुवार को पर्थ में खेले गए मुकाबले में उसे जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान 1 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट पर 129 रन ही बना सकी। इस हार के साथ पाकिस्तान सेमीफाइनल की होड़ से लगभग बाहर हो गया है।
पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में भारत से 4 विकेट से हारा था।
बाबर-रिजवान का फ्लॉप शो
पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का बल्ला एक बार फिर नहीं चला। भारत के खिलाफ मैच में रिजवान ने 12 बॉल पर 4 रन बनाए थे। वहीं, जिम्बाब्वे के खिलाफ उनके बल्ले से 16 बॉल पर 14 रन निकले।
वहीं, बाबर आजम टीम इंडिया के सामने अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। अर्शदीप सिंह ने उन्हें गोल्डन डक पर LBW आउट कर दिया था। जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान 9 बॉल पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
पाकिस्तान को तीसरा झटका ल्यूक जोंगवे ने दिया। इफ्तिखार अहमद 10 बॉल पर 5 रन बनाने के बाद विकेटकीपर रेजिस चकाबवा को कैच दे बैठे।
सिकंदर रजा ने शादाब खान को 17 रन बनाने के बाद आउट किया। शादाब का कैच सीन विलियम्स ने लॉन्ग ऑफ पर पकड़ा।
अगली ही गेंद पर सिकंदर रजा ने पाकिस्तान को एक और झटका दिया, हैदर अली पहली ही गेंद पर LBW हो गए। वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

Share this News...