केन्द्रीय मंत्री मुंडा के घर महाप्रसाद में जुटे आम व खास, हजारों लोगों ने ग्रहण किया भोग, दूर-दराज से पहुंचे थे लोग

जमशेदपुर, 27 अक्टूबर (रिपोर्टर) : केन्द्रीय जनजातीय मंत्री सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के आवास पर आज कालीपूजा के पावन अवसर पर महाप्रसाद का आयोजन हुआ, जिसमें राजनीतिक क्षेत्र के अलावा कॉरपोरेट, पुलिस विभाग, प्रशासनिक अधिकारी सहित शहर के आम व खास लोगों ने शिरकत की. सुबह लगभग 10 बजे से लोगों के आने का जो सिलसिला शुरु हुआ, देर शाम तक जारी रहा. इसकी शुरुआत अर्जुन मुंडा व उनकी धर्मपत्नी मीरा मुंडा स्वयं अपने हाथों से प्रसाद वितरण कर किया. श्री मुंडा के आवास के समीप लगे टेंट में हजारों लोगों ने खिचड़ी भोग, सब्जी, पापड़, चटनी, खीर, बैंगनी आदि प्रसाद के रुप में ग्रहण किया. आयोजन में आनेवाले अतिथियों की आगवानी में भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले अपनी युवा टीम के साथ लगे रहे. उक्त महाप्रसाद में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास शामिल हुए. उन्होंने श्री मुंडा के साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किये. मौके पर कई पूर्व मंत्री, सांसद, विधायक, प्रशासनिक पदाधिकारी, राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता भी शामिल हुए. वहां आनेवाले लोग श्री मुंडा से व्यक्तिगत रुप से मिलकर उन्हें कालीपूजा, दीपावली व सोहराय की बधाई दी. बाद में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने.
मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि यह प्रतिवर्ष उनकी पारिवारिक परंपरा रही है. इसके तहत सामूहिक रुप से लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं. अभी दो वर्ष कोरोनाकाल के बाद समाज की गति पकड़ रही है. मां काली का आशीष सबपर बनी रहे, यही उनकी कामना है. ज्ञात हो कि कोरोनाकाल में महाप्रसाद का आयोजन नहीं किया गया था. इस दौरान उनके आवास जाकर प्रसाद ग्रहण करनेवालों में रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह वर्तमान में आरा के विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, रविन्द्र राय, सांसद पीएन सिंह, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, सांसद आदित्य साहू, सुबोध सिंह गुड्डू, विधायक अमर बाउरी, नवीन जायसवाल, विधायक अनंत ओझा, सामरी लाल, दिनेशानंद गोस्वामी, जीतू चरण राम, रविन्द्र पांडेय, सांसद सुनील सोरेन, तरुण डागा, एस के बेहरा, टाटा मोटर्स प्लांट हेड रविन्द्र कुलकर्णी, गुरमीत सिंह तोते, चंद्रभान सिंह, सांसद बीडी राम, राम कुमार पाहन, विधायक सी पी सिंह, विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, कुणाल षाड़ंगी, दिनेश षाड़ंगी, गंगोत्री कुजूर, रामचंद्र सहिस, जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, ग्रामीण जिलाध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती, पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सतीश पूरी, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, रांची जिलाध्यक्ष केके गुप्ता, रांची ग्रामीण जिलाध्यक्ष, सुरेंद्र यादव, लातेहार जिलाध्यक्ष हरेकृष्ण सिंह, एडीएम नंद किशोर लाल, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, लक्ष्मण टुडू सहित कई लोग मौजूद थे.

Share this News...