पश्चिमी सिंहभूम में दीवार गिरने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत, चार अन्य धायल

चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित कुमाहडुंगी थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन कच्ची दीवार गिरने से उसके मलवे के अंदर दबकर दो बच्चों की मौत हो गई है। वहीं तीन अन्य बच्चे और एक बुजुर्ग को भी चोटें आई है। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुमाहडुंगी में उपचार के बाद सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया है। घटना बुधवार देर रात की है। मृतक बच्चों में शिवा पान एवं मुन्ना पान शामिल है ।घायलों में देवानंद पान, सुनीता पान, सोमनाथ पान, अर्जुन पान शामिल है। बताया जाता है कि बीते रात दर्जन भर बच्चे भोजन करने के बाद देवानंद के आंगन में आ गए और खेलने लगे। खेलते- खेलते सभी बच्चे सो गए। रात में एकाएक बच्चों के ऊपर दीवार गिर गई और सभी बच्चे दीवार के नीचे दब गए। देवानंद ने चार बच्चे को खींचकर बाहर निकाला,जबकि एक बच्चा भीतर ही दबकर मर गया। दूसरा शिवा पान अअस्पताल पहुंचने के दौरान रास्ते में मर गया। बाकी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। सीडीपीओ जगन्नाथपुर राकेश नंदन मिंज ने बताया कि कुमारडूंगी के थाना प्रभारी हाई कोर्ट के मामले में गए हुए हैं । वे घटनास्थल की ओर प्रस्थान कर गए हैं, कुछ देर के बाद ही विस्तृत जानकारी दे पाएंगे।

Share this News...