सरयू राय से जमशेदपुर आकर धनबाद की कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने लिया आशीवाद,जानें क्या बोले जमशेदपुर पूर्वी के विधायक

जमशेदपुर : धनबाद लोकसभा सीट को लेकर चल रही राजनीतिक सरगर्मी के बीच कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने आज अपने पति बेरमो विधायक जयमंगल सिंह के साथ जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से मिलने के लिए पहुंचे. ये दोनो बिष्टुपुर स्थित श्री राय के आवास पर जाकर उनका समर्थन मांगा और आर्शीवाद लिया. करीब एक घंटे तक उनके घर पर दंपत्ति रहे। उनके साथ उनको जानने वाले लोग पहुंचे. बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए अनुपमा सिंह ने कहा कि धनबाद में चुनाव लडऩे के लिए मैदान में है. सरयू राय हमारे अभिभावक है, लिहाजा, उनका आर्शीवाद लेने आये है। उनका आशीर्वाद हमारे लिये जरुरी है। अनुप सिंह और उनकी पत्नी ने श्री राय को भगवान हनुमान की मूर्ति भेट कर पगड़ी पहनाकर उनको सम्मानित किया । श्री राय ने भी अनुपमा सिंह को शॉल ओढाया और कहा कि उनका आशीर्वाद उनके साथहै।

बाद में विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि सरयू राय उनके पिता राजेंद्र सिंह के साथ रहे है और हमेशा से उनका आर्शीवाद मिलता रहा है. आने वाले लोकसभा चुनाव में भी आर्शीवाद लेने के लिए हम लोग उनके पास आये थे.सरयू राय ने सार्वजनिक रूप से कहा शीघ्र धनबाद आकर अपने समर्थकों से विचार कर निर्णय सुनाऊंगा. मेरा आशीर्वाद है आपको. मेरा आह्वान भ्रष्टाचार प्रवृति के विरुद्ध था. कोई जाति धर्म से मैं प्रभावित नहीं हूँ. अनूप सिंह और प्रत्याशी धर्मपत्नी अनुपमा सिंह ने श्री राय का पांव छू कर आशीर्वाद लिया और हनुमान जी की मूर्ति और पगड़ी भेंट की. श्री राय ने भी प्रत्याशी बहु को शाल ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया. श्री सिंह के साथ उनकी बहन, intuc नेता ए के झा आदि आए थे.
विधायक सरयू राय ने कहा कि हमने कांग्रेस, झामुमो, राजद सभी पार्टी से आग्रह किया है कि कम से कम वैसे उम्मीदवार दें, जो ऐसे प्रत्याशी का मुकाबला कर सके. अगर प्रत्याशी कोई नही है तो हम भी बिल्ली के गले में घंटी बांधने को तैयार है.

Share this News...