पश्चिमी सिंहभूम.. अश्लील वीडियो बनाकर साइबर अपराधी ने महिला से ठग लिए 2 लाख, हुआ गिरफ्तार

फर्जी पेशकार बन किया अयराध

जगन्नाथपुर : खुद को झारखंड के धनबाद कोर्ट का पेशकार बता कर पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की एक पीड़िता के साथ आन लाइन वीडीओ काल पर बात कर अश्लील वीडीओ बनाने और ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।  जगन्नाथपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाई कर इस साईबर अपराध से जुड़े मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में कारामंडल चाईबासा भेज दिया। घटना के संबंध में जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राफेल मूर्मु ने प्रेस प्रतिनिधियों को जगन्नाथपुर थाना में जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत गोह थानाक्षेत्र के पोडुल नामक गांव निवासी 25 वर्षीय
शातिर साईबर अपराधी सौरभ गुप्ता उर्फ नन्दन कुमार जो वर्तमान में झारखंड के बोकरो जिला थाना गोमिया अंर्तगत सब स्टेशन क्लोनी कथरा नम्बर 4 में रहता है, ने शादी डाट काम पोर्टल के माध्यम से जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के एक पीड़िता का नम्बर प्राप्त किया। उसके बाद स्वयं को धनबाद कोर्ट का पेशकर बताते हुए  वीडीओ कॉल के माध्यम से पीड़िता से बात करते हुए उसे अपने झांसे में फसां कर अपत्तिजनक वीडीओ और फोटोग्राफ वाटसप कॉल करते हुए बना लिया। इसके बाद उक्त शातिर साईबर अपराधी सौरभ गुप्ता द्वारा पीड़िता को फोन पर ब्लैकमेलिंग करते हुए लगभग 2 लाख रुपये ठग लिये। लोकलाज से खुद को बचाव को लेकर पीड़िता ने कई बार साईबर अपराधी को थोड़े थोड़े किस्त में राशि भेजती रहती। मोटी राशि के रुप में उन्होने एकमुस्त 30 हजार रुपये साईबर अपराधी सौरभ गुप्ता को दी। उसके बाद बाकी राशि देती गई। यह ठगी व ब्लैकमेलिंग का मामला लगभग दो माह तक चला। दो माह में साईबर अपराधी ने पीड़िता से दो लाख रुपये ठग लिये। पीड़िता जब इस ब्लैकमैलिंग से परेशान और हताश हो गई तो उसने पुलिस का सहारा लिया और जगन्नाथपुर थाने में 21 नवम्बर 2025 को लिखित आवेदन देकर साईबर अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। जगन्नाथपुर थाना में आईटी एक्ट 200 के सुसंगत धाराओं के तहत साईबर अपराधी सौरभ गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसके बाद साईबर क्राईम की जानकारी थाना प्रभारी उच्च अधिकारी को दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राफेल मुर्मू के द्वारा एक छापामारी दल गठित की गई। जिसमें स्वयं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राफेल मुर्मू, नोवामुंडी अंचल पुलिस निरीक्षक वासुदेव मुंडा, थाना प्रभारी अविनाश हेम्बरम, पुअनि इसरारुल हक, आरक्षी दीपक केरकेट्टा, श्याम सोरेन, सहायक पुलिस डुबराज हेम्बरम, तकनीकी शाखा चाईबासा के पुअनि अभय कुमार तथा आरक्षी मानसिद सुरीन शामिल थे। छापामारी दल ने त्वरित कार्यवाई करते हुए तकनीकी शाखा की सहायता से इस मामले के अनुसंसाधन के दौरान बोकरो के कथरा ओपी क्षेत्र से सौरभ गुप्ता को 24 घंटा के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के यहां से छापामारी दल ने रेडमी कम्पनी का स्मार्ट फोन, जाली पहचान पत्र, कई महिलाओं का अपत्तिजनक वीडीओ और फोटोग्राफ, भारी मात्रा में क्यूआर कोड, रुपये का आनलाईन लेनदेन विवरण बरामद किया है। साथ ही जगन्नाथपुर की पीड़िता का भी अपत्तिजनक वीडीओ और फोटोग्राफ बरामद किया गया है। जिसका जब्ती सूची बना कर जब्त कर लिया गया है।

— इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राफेल मुर्मू, ने कहा कि साईबर अपराधी सौरभ गुप्ता को तकनीकी सहायता से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले की आगे भी अनुसंधान जारी है। उन्होने आमजनता से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति साईबर अपराध से पीड़ित होते है तो तत्काल इसकी सूचना नजदीकी थाने की पुलिस को दें या फिर साईबर अपराध जिला नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नम्बर 1930 और 112 में डायल कर जानकारी दें। उन्होने कहा सर्त्तक रहे सुरक्षित रहे।

Share this News...