चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति उग्रवाद प्रभावित टोंटो प्रखंड के पाटातोरब गांव के आसपास की जंगल पहाड़ी में सोमवार को नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में सीआरपीएफ 197 बटालियन के सहायक समादेष्टा चंद्र प्रताप तिवारी घायल हो गए हैं। उन्हें इस रिप्लंटर लगा है, पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया ।उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रतिदिन की तरह जिला पुलिस एवं सीआपीएफ द्वारा सोमवार को टोंटो थाना के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान आईईडी विस्फोट हुआ, जिसमें सहायक समादेष्टा घायल हो गए हैं उन्हें विस्फोटक का स्प्लेंडर लगा है।