UCIL: सी एम डी के हुए सार्वजनिक दर्शन , सांसद ने स्थानीय समस्याओं पर ध्यान देने को कहा

विस्थापन, रोजगार एवं नियोजन के मुद्दे पर बात

Jadugora,18 feb: सांसद विद्युत बरण महतो और भाजपा के पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिनेश साव आज यूरेनियम कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड ( UCIL) CMD सी के असनानी से मिले। सांसद ने सीएमडी से खदान एवं मिल हाउस में ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन की व्यवस्था करने का सलाह दी।

यूरेनियम खदानों के विस्तारीकरण की जरूरत बताते हुए सांसद ने कहा कि माइंस विस्तारीकरण हेतु हर संभव सहयोग केंद्र सरकार करेगी।उन्होंने यूसील के नियोजन में स्थानीयों एवं विस्थापितों को प्राथमिकता देने की बात उठायी।
श्री महतो ने श्री असनानी से कहा कि सीआरएस फंड से मुसाबनी से बागजाता तक सड़क मरम्मत यथाशीघ्र कराएं। इसके अलावे यूसील एरिया जादूगोड़ा, भाटिन, नरवा पहाड़, तुरामडीह, बांदुहुडांग, बागजाता समेत तुमरापल्ली आदि के आसपास एरिया में बिजली-पानी-सडक जैसी सुविधाएं मुहैया कराने की व्यवस्था करें। सांसद ने यूसील के विस्थापित एवं स्थानीय युवा-युवतियों के रोजगारहित के लिए आइटीआई एवं डिप्लोमा कोर्स की व्यवस्था करने की मांग उठाई।
जादूगोड़ा एवं आसपास रोड किनारे स्वरोजगार कर परिवार का पालन करने वालों को बेवजह परेशान ना करने का भी निर्देश सांसद ने सीएमडी को दिया। उल्लेखनीय है कि सी एम डी ज्यादा मुम्बई ही रहते हैं जिस कारण स्थानीय समस्याओं के साथ समुचित न्याय शायद ही हो पाता है। सांसद की कमान मानने के कारण उम्मीद की जाती है कि उनके द्वारा बताई गई समस्याओं का निराकरण हो।

Share this News...