सड़कों के बीचों बीच लगे होर्डिंग हटेंगे,हर थाने में दो स्ट्रेचर, ऑक्सीजन सिलेंडर रखें-CM HEMANT

रांची। झारखंड में हो रही सड़क दुघर्टना में अधिकांश मौत अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हो रही है। ऐसे में रक्तस्राव को रोकने के लिए सभी थानों में मेडिकल किट की व्यवस्था करें। घायल को उठाने के लिए दो स्ट्रेचर और ऑक्सीजन सिलेंडर होना चाहिए। यह व्यवस्था जल्द सुनिश्चित करने का निर्देश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को दी है। उन्होंने राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता की।
सीएम सोरेन ने थाना कर्मियों को फर्स्ट ऐड के लिए प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया है ताकि समय रहते घायल का उपचार हो सके। उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले नेक व्यक्ति के खाते में तत्काल प्रोत्साहन राशि निर्गत करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि गुड समारिटन पॉलिसी के तहत प्रोत्साहन राशि भुगतान की प्रक्रिया कतई लंबी नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का एवं विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सड़कों के बीचों बीच लगे होर्डिंग हटेंगे
मुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्रों में सड़क के बीचों बीच पोल या डिवाइडर में लगे होर्डिंग को हटाने का निर्देश दिया है। ये भी काफी हद तक सड़क हादसों की वजह बन रहें हैं। राज्य के लोगों को हाई बीम लाइट पर वाहन नहीं चलाने के प्रति जागरूक किया जाएगा। जरूरत के दौरान ही हाईबीम का उपयोग किया जा सकता है।

सड़कों पर लाइट बिलिंकर के साथ आवाज भी
सीएम सोरेन ने सड़कों पर लगने वाले येलो बिलिंकर के साथ साउंड सिस्टम की व्यवस्था करने को कहा है। इससे वाहन चालकों को सावधानी बरतने के प्रति जागरूक किया जा सकता है।

गति सीमा पर जोर, ट्रैफिक पार्क बनेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग अपने वाहन निर्धारित गति में चलाए यह सुनिश्चित होना चाहिए। इससे सड़क दुर्घटना में अवश्य कमी आएगी। सड़क स्पीडगण की निगरानी में रहें, तो बेहतर परिणाम सामने आएंगे। रांची में ट्रैफिक पार्क के निर्माण की दिशा में कार्य करें। पार्क का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए। जहां लोगों को ट्रैफिक के प्रति जागरूकता के साथ-साथ प्रशिक्षण भी प्राप्त हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न जगहों पर लगने वाले साइन बोर्ड पर स्थानीय भाषा का भी उपयोग करें, जिससे राहगीरों को समझने में किसी तरह की परेशानी न हो।

सड़क दुर्घटना में 16.1 प्रतिशत की कमी

4377 सड़क दुर्घटनायें हुई सूबे में 2020 के दौरान
5217 सड़क दुर्घटनायें हुई सूबे में 2019 में हुई थीं

दुर्घटनाओं में मौत 19.5 फीसदी घटा

3303 मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई 2020 के दौरान
3818 मौत 2019 में हुई सड़क दुर्घटनाओं के दौरान हुई

सड़क सुरक्षा माह

1200 ड्राइविंग लाइसेंस यातायात नियमों की अनदेखी पर सस्पेंड किए गए
35.52 लाख रुपये सीट बेल्ट-हेलमेट नहीं पहनने और अधिक पैसेंजर बैठाने पर वसूला गया जुर्माना
493 स्थानों पर हुए जागरूकता कार्यक्रम
1.8 लाख से अधिक लोग अभियान से जुड़े
525 कार्य दिवस में हुआ काम
264 तरह के कार्यक्रम हुए यातायात जागरूकता के लिए

Share this News...