टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव -अध्यक्ष समेत 11 पदाधिकारियों का फैसला देर रात तक

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में नई कार्यकारिणी को लेकर शनिवार की सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। टाटा स्टील परिसर में शाम 5 बजे से गिनती शुरू होगी। माना जा रहा है की रात दस बजे तक 214 में से 145 नए कमिटी सदस्यों की घोषणा भी हो जायेगी। 214 कमिटी सदस्यों में 69 पहले ही निर्विरोध हो चुके है। शनिवार की देर रात तक या फिर रविवार की सुबहत्क टाटा स्टील के 11 हजार कर्मचारियों का नेतृत्व कौन करेगा इस पर फैसला होगा। यूनियन के अध्यक्ष समेत 11 नए पादिधिकारियो के चुनाव के बाद घोषणा होगी।
टाटा वर्कर्स यूनियन में 214 कमेटी मेंबरों के हाउस में 69 कमेटी मेंबर पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं जबकि शेष बचे 145 पदों के लिए 349 उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। टाटा स्टील कंपनी परिसर स्थित स्टीलेनियम सभागार में मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए कुल 50 टेबल बनाए गए हैं। इसमें सबसे पहले बड़े विभाग जैसे सिक्योरिटी, कोक प्लांट, एलडी-1, एलडी-2, एलडी-3 व सीआरएम जैसे विभागों की मतगणना पूरी की जाएगी। वहीं, साथ ही छोटे-छोटे विभागों की मतगणना प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
——-
निर्विरोध की एंट्री चार बजे से
यूनियन चुनाव में अध्यक्ष संजीव चौधरी, महामंत्री सतीश सिंह समेत पांच पदाधिकारी समेत जो भी 69 कमेटी मेंबर निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं उन्हें मतदान प्रक्रिया से बाहर रखा गया था ताकि वे दूसरे निर्वाचन क्षेत्र न जा सके। इसलिए उन्हें शाम चार बजे स्टीलेनियम सभागार बुलाया गया है । सभी निर्विरोध निर्वाचित कमेटी मेंबरों को शाम चार बजे यूनियन कार्यालय बुलाया गया है जहां उन्हें इंट्री पास दी जाएगी। इस कार्ड के माध्यम से ही उन्हें स्टीलेनियम सभागार में इंट्री दी जाएगी।
——-
मीडिया को नहीं दी गई है इंट्री
यूनियन के चुनाव में इस बार भी मीडिया को एंट्री नही दी गईं
यूनियन चुनाव में हर बार होने वाली गड़बड़ियों को बेबाक तरीके से मीडिया उठाता रहा है। हर बार चुनाव में इन गड़बड़ियोंं का आरोप लगता है।पिछले चुनाव में भी मीडिया के किसी भी प्रतिनिधि ने कंपनी के अंदर कवरेज के लिए नहीं आए थे। देश के चौथे स्तंभ को चुनाव प्रक्रिया से दूर रखा गया
——————-
अध्यक्ष हुए घायल
यूनियन चुनाव में अध्यक्ष संजीव चौधरी अचानक से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए टाटा मेन हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। टुन्नू चौधरी ने पिछले साल की शुरूआत में अपने घुटने का आपरेशन कराया था। मतदान के दौरान उनका पैर मुड़ गया और तेज दर्द के बाद उन्हें टाटा मेन हास्पिटल भेजा गया है

Share this News...