सवा तीन लाख करोड़ रुपये में Twitter का सौदा, एलन मस्क जल्द बनेंगे नए मालिक!

टेस्ला कंपनी के मालिक, अमेरिकी अरबपति एलन मस्क जल्द ही माइक्रोब्लॉगिंग ट्विटर के नए मालिक बन सकते हैं. एलन मस्क ने ट्विटर के एक शेयर के बदले 54.20 डॉलर यानी करीब 4152 रुपये कैश की बोली लगाई थी. ट्विटर के बोर्ड ने मस्क की इस पेशकश को मंजूरी दे दी है. हालांकि एलन मस्क या ट्विटर ने अब तक इस सौदे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
सवा तीन लाख करोड़ रुपये का सौदा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ट्विटर (Twitter) किसी भी वक्त 43 बिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपयों में करीब सवा तीन लाख करोड़ रुपये के इस सौदे को हरी झंडी दिखा सकता है. सूत्रों ने यह भी कहा कि यह संभव है कि डील आखिरी मिनट में टूट जाए. बता दें कि एलन मस्क (Elon Musk) पहले ही कह चुके हैं कि उन्होंने ट्विटर को खरीदने के लिए 46.5 अरब डॉलर फंडिंग की व्यवस्था कर ली है.

Share this News...