टी एस पी डी एल ने सी एस आर के तहत बांटे हैप्पीनेस किट

जमशेदपुर। टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड कंपनी के द्वारा अनामृता फाउंडेशन( इस्कॉन ) की सहायता से आज बागुन नगर स्कूल,और सरना स्कूल , जैप स्कूल के बच्चो के 800 परिवारों को हैप्पीनेस किट बांटा गया जिसमें जरूरत के सभी समान रखे गये थे। यह कार्यक्रम आसपास की बस्तियों में लगातार तीन दिनों से चलाया जा रहा था। कुल करीब 1400 पैकेट बस्तियों में जरूरतमंदों के बीच बांटा गया।। आज के कार्यक्रम में टी एस डी पी एल कंपनी के जी एम अश्वनी कुमार एचआर हेड शेखर झा, सीएसआर मैनेजर भुपेंद्र सिंह यूनियन के डिप्टी प्रेसीडेंट दिनेश कुमार, अनिश झा, संजीव सिंह, त्रिदेव,मनोज सिंह ,प्रमोद उपाध्याय, बी डी सिंह, यस बी राणा, शशिभूषण मिश्रा, अन्ना अमृता फाउंडेशन के सुधीर जी बागुन हातु बस्ती के मछिन्दर ,जर्मन, एवं स्कूल के टीचर उपस्थित थे ।।

Share this News...