टाटानगर-बदामपहाड़ रेल खंड पर हादसा,चलती ट्रेन मे चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से यात्री की मौत, साथी घायल

पोटका : टाटानगर-बदामपहाड़ रेल खंड पर चलती ट्रेन मे चढ़ने के कारण दौरान पैर फिसलने से एक अधैड़ की मौत हो गयी, जबकि उसका साथ घायल हो गया. यह घटना मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे की है. मृतक का नाम बसंत विश्वकर्मा (52) है, जो हरहरगुट्टू के निवासी है. घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार बसंत विश्वकर्मी, जो बाईक मिस्त्री था. वह अपने साथी संजय शर्मा के साथ गुरूमहिषानी टाटा-बदामपहाड़ मेमू-68129 से जानेवाले थे. वह अपना बाईक गंगाडीह मे रखकर रेलवे स्टेशन पहुंचे, तबतक ट्रेन खुल चुकी थी. . इसी बीच संजय शर्मा ट्रेन मे चढ़ गया, जबकि ट्रेन चढ़ने के दौरान बसंत विश्वकर्मा का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया, जिसके ट्रेन काफी दुर तक घसीटकर ले गयी, जिससे बसंत विश्वकर्मा की मौत मौके पर ही हो गयी. इस घटना को देखकर उसका साथ संजय शर्मा ट्रेन से कूद गया, जिससे उसे भी चोट आयी है. घटना के बाद रेलवे पुलिस शव को ले गयी.

Share this News...