टेल्को चोरी कांड का खुलासा सोनार समेत दो गिरफ्तार, आभूषण, प्रयुक्त औजार टेंपो और चार्जर बरामद

जमशेदपुर 2 सितंबर संवाददाता : सिटी एसपी विजय कुमार ने विगत 27 अगस्त को टेल्को खङगाझाङ निवासी एम 42/2 निवासी मोहम्मद जावेद के घर में हुई साढे चार लाख की चोरी कांड का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अपराधी न्यू बस्ती मिरुडीह आर आई टी सरायकेला खरसावां निवासी सुनील यादव उर्फ सुनील उर्फ बिलर, बिरसानगर जोन नंबर दो डूंगरी टोला निवासी बादल देव के साथ सोनार छाया नगर होम पाइप निवासी संजीव दत्ता उर्फ बोडो उस कानू को गिरफ्तार किया गया है पुलिस के द्वारा चोरी किए गए आभूषण सोने का लॉकेट ,एक छोटा लॉकेट और सोने जैसा टुकड़ा, सोना चांदी के गहनों के डब्बे घटना में प्रयुक्त दरवाजा का ताला तोड़ने वाले लोहे के दो औजार टेंपो और चादर बरामद किया गया है .उन्होंने बताया कि सोनार के पास ₹25 हजार रुपये गहने बेच दिए थे .इसके पहले भी सोनार के द्वारा चोरी के गहने खरीदे जाते थे एक बार हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया गया था गिरफ्तार अभियुक्त सुनील यादव आपराधिक इतिहास रहा है जो 10 को थाना क्षेत्र से 23 जुलाई को जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद घटना को अंजाम दिया था सिटी एसपी ने बताया कि बीती रात थाना प्रभारी रणविजय शर्मा टीम के साथ गस्ती कर रहे थे तभी स्टेडियम के पास संदिग्ध अवस्था में एक युवक बैठा हुआ था ।जब उससे पूछताछ की गई उसने अपना नाम सोहिल बताया जिसके पास लोहे के रड और चादर बरामद की गई और बताया कि चोरी की घटना को उसने अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था टीम उसे हिरासत में ली जिसकी निशानदेही पर उसके साथी बादल देव के घर से चोरी किए गए आभूषण डब्बे प्रयुक्त टेंपो बरामद किया गया बराबर टेंपो बादल का है जो घूम घूम कर रेकी किया करता था। और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे दिन में यात्री बैठा था रात में चोरी करता था। कांड का उद्भेदन करने में सहायक पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी रणविजय शर्मा सहायक पुलिस अवर निरीक्षक राजेंद्र कुमार पुलिस अवर निरीक्षक प्रभात कुमार रमेश कुमार कुंदन चौधरी आदि शामिल थे।

Share this News...