खुशखबरी : 22 नवंबर से राउरकेला से टाटानगर के बीच चलेगी मेमू पैसेंजर ट्रेन

*
गोइलकेरा, सोनुआ, टुनिया, लोटापहाड़ आदि स्टेशनों में मिला ट्रेन का ठहराव*

*सुबह 5.10 बजे राउरकेला से और दोपहर 3.35 बजे टाटानगर से खुलेगी ट्रेन*

*सप्ताह में छह दिन होगा ट्रेन का परिचालन*
chakradharpur
रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे बोर्ड ने राउरकेला से टाटानगर के बीच मेमू पैसेंजर ट्रेन के परिचालन की हरी झंडी दे दी है। यह ट्रेन 22 नवंबर से चलेगी। ट्रेन संख्या 08146 राउरकेला-टाटानगर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का रविवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन परिचालन होगा। वहीं ट्रेन संख्या 08145 टाटानगर-राउरकेला मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शनिवार छोड़कर अन्य सभी दिन चलेगी। दोनों ट्रेनों का बिश्रा, भालूलता, जराईकेला, मनोहरपुर, घाघरा, पोसैता, डेरोवां, गोइलकेरा, टुनिया, सोनुआ, लोटापहाड़, चक्रधरपुर, बड़ाबाम्बो, राजखरसांवा, महालीमोरूप, सिनी, बीरबांस, गम्हरिया और आदित्यपुर में स्टॉपेज दिया गया है।

चक्रधरपुर और टाटानगर की ओर जाने वाले यात्रियों को होगी सुविधा

राउरकेला से टाटानगर के बीच मेमू ट्रेन के परिचालन की मांग वर्षों से की जा रही थी। कोरोना संक्रमण काल में छोटे स्टेशनों से ट्रेनों का स्टॉपेज उठा लिए जाने के बाद इसकी मांग और बढ़ गई थी। विशेषकर सुबह के समय चक्रधरपुर और टाटानगर की ओर जाने वाले यात्रियों को असुविधा होती थी। मेमू ट्रेन के चलने से लोगों को सहूलियत होगी। ट्रेन संख्या 08146 राउरकेला से सुबह 5.10 बजे खुलेगी। यह ट्रेन सुबह 9.20 बजे टाटानगर पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 08145 टाटानगर से दोपहर 3.35 बजे खुलेगी। यह राउरकेला शाम 7.35 बजे पहुंचेगी।

Share this News...