टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड सर्विसेज श्रमिक यूनियन चुनाव: 21 वर्षों में पहली बार महिला पदाधिकारी की हुई एंट्री

असिस्टेंट सेके्रेट्री पद पर संजू महतो 303 मत लाकर हुई विजयी
जमशेदपुर, 10 जून (रिपोर्टर): टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड सर्विसेज श्रमिक यूनियन (पूर्व में जुस्को श्रमिक यूनियन) के 21 वर्षों के इतिहास में पहली बार यूनियन के पदाधिकारियों में किसी महिला पदाधिकारी की एंट्री हुई है. चुनाव मेंं रघुनाथ पांडेय गुट की असिस्टेंट सेके्रेट्री पद पर महिला कर्मचारी संजू महतो विजयी हुई है. उन्होंने 303 मत प्राप्त किया. वहीं यूनियन के वर्तमान डिप्टी प्रेसीडेंट मनीष दुबे चुनाव हार गए हैं. रघुनाथ पांडेय गुट के रविकांत शुक्ता 328 वोट लाकर विजयी हुए. मनीष दुबे को मात्र 237 वोट मिले.
मंगलवार को टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड परिसर में टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड सर्विसेज श्रमिक यूनियन का चुनाव चुनाव पदाधिकारी सी एस झा, अश्विनी माथन व सरोज पांडेय की देखरेख में शांतिपूर्ण हुआ. 639 मतदाताओं में से 629 ने मतदान किए, चुनाव में रघुनाथ पांडेय गुट का एक बार फिर दबदबा रहा. यूनियन के तीन वाइस प्रेसीडेंट पद के लिए सबसे अधिक 303 मत लाकर अखिलेश कुमार राय, पिंटू शर्मा 232 वोट लाकर व दिनेश कुमार महतो 227 वोट लाकर विजयी हुए. नवनिर्वाचित तीन पदाधिकारियों में दो रघुनाथ पांडेय गुट के जबकि पिंटू शर्मा विरोधी गुट के जीते हैं. यूनियन के तीन वाइस प्रेसीडेंट के लिए 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. वहीं यूनियन के दो असिस्टेंट सेक्रेट्री पद पर रघुनाथ पांडेय गुट के अवध किशोर सिंह 309 मत जबकि महिला उम्मीदवार संजू महतो 303 मत लाकर विजयी हुई. दो असिस्टेंट सेक्रेट्री पद के लिए पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इसके साथ 2004 में जुस्को श्रमिक यूनियन के गठन के बाद किसी महिला कर्मचारी ने पहली बार चुनाव में भाग लिया जिसमें उन्होंने विजयी प्राप्त किया है. कर्मचारियों ने चुनाव में महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए पहली बार यूनियन के पदाधिकारी पद के लिए महिला उम्मीदवार को जिम्मेदारी दे दी.
———-
नवनिर्वाचित 17 कमेटी सदस्यों में शामिल
पब्लिक हेल्थ- धनंजय कुमारी मुखी व प्रवीण कुमार राय
डीबीजीआर, फाइनांस एंड एकाउंट्स- राजू गोराई
वेस्ट वाटर व वाटर आफिस- सूरज सिंह
वाटर डिस्ट्रीब्यूशन, एनआरडब्ल्यू, डिमना काम्प्लेक्स- अखिलेश कुमार मिश्रा व प्रसेनजीत दास।
डीईटीपी, ईपीएस, पब्लिक फंक्शन, यूटिलिटीज बिलिंग- सीएच गोविंद राजन
टाऊन इलेक्ट्रिकल- अजीत कुमार मिश्रा, आशुतोष आनंद, सुमेंदु सौरभ
हार्टिकल्चर, प्रोक्योरमेंट, जमशेदपुर टाऊन आपरेशन, टाऊन सर्विसेज- सुनील चौबे
एफएमसी, एडमिन, एमडी आफिस-जितेन्द्र कुमार
सीएमजी, वाटर क्वालिटी लैब, वेस्ट वाटर नेटवर्क- धीरज कुमार
एस के पावर डिवीजन-ऋषभ कुमार
वाटर वर्कर्स- प्रशांत कुमार वाजपेयी
इंट्रीगेटेड कस्टमर सर्विसेज- सैकत रंजन दास

Share this News...