जमशेदपुर, 2 मार्च (रिपोर्टर): टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती के उपलक्ष्य में जुबिली पार्क मेें आकर्षक लाइटिंग की गई है. रविवार की शाम टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बटन दबा कर लाइटिंग का उद्घाटन किया. जुबिली पार्क में रंग बिरंगी लाइटिंग की गई. जुबिली पार्क रंग-बिरंगी रोशनी से आकर्षक छटा बिखेर रहा है. शहरवासी सोमवार से पांच मार्च तक लाइटिंग का आनंद लेेंगे.
टाटा के संस्थापक दिवस पर जुबिली पार्क में चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने लाइटिंग का उद्घाटन करने के बाद संस्थापक जे एन टाटा की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद कंपनी के पदाधिकारियों को संस्थापक दिवस की बधाई दी. इस मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बस कहा आई एम वेरी- वेरी हैप्पी. इसके बाद उन्होंने जुबिली पार्क में लगी लाइटिंग का आनंद लिया.
टाटा स्टील की संस्थापक जमशेदजी नसवानजी टाटा की जयंती धूमधाम से मनायी जा रही है. इसके उपलक्ष्य में जुबिली पार्क समेत शहर के अन्य चौक चौराहे, पार्कांे, सडक़ोंं व ऐतिहासिक बिल्डिंग में आकर्षक लाइटिंग की गई है. रविवार की शाम चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बटन दबा कर जुबिली पार्क में लाइटिंग का उद्घाटन किया जिसके साथ ही पूरा जुबिली पार्क रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा. वहीं शहर के पार्क, चौक चौराहे, ऐतिहासिक बिल्डिंग में भी आकर्षक लाइटिंग की है. इस मौके पर टाटा ग्रुप के चैयरमैन एन चंद्रेशेखरन, कंपनी के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन, ग्रुप एक्सक्यूटिव डायरेक्टर फाइनांस एंड कॉरपोरेट कौशिक चटर्जी, कंपनी के वाइस प्रेसीडेंंट चाणक्य चौधरी समेत अन्य अधिकारियों ने जुबिली पार्क में बने जे एन टाटा की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. ———–
फोटो इस्पात फाइल में चेयरमैन नाम से