टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट में जल्द होगा दो पहिया वाहनों का प्रवेश बंद

एमडी ऑनलाइन

कलिंगानगर व टाटा स्टील माइनिंग में दो पहिया वाहनों के प्रवेश पर लग चुकी है रोक

जमशेदपुर, 5 मई (रिपोर्टर): टाटा स्टील की वाइस प्रेसीडेंट एचआरएम अत्रेयी सरकार ने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए कलिंगानगर व टाटा स्टील माइनिंग में दो पहिया वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लग चुकी हैं वहीं भविष्य में जमशेदपुर प्लांट में भी यह बंद हो जाएगा. कर्मचारियों से भी अपील है कि वे अपनी सुरक्षा का ख्याल करें कम से कम गेट पास लेने का काम करें.
गुरुवार को टाटा स्टील में एमडी ऑनलाइन का आयोजन किया गया जिसमें कंपनी के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन ऑनलाइन कर्मचारियों से रू-ब-रू हुए. उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं की सुनी व उनका समाधान किए. इस मौके पर उन्होंने टाटा स्टील जमशेदपुर, कलिंगानगर, टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट, टाटा स्टील भूषण स्टील समेत अन्य कंपनियों के उत्पादन व सुरक्षा की समीक्षा की. इस मौके पर एसएनटीआई कर्मचारी त्रिवेणी प्रसाद ने सवाल किए कि जब कर्मचारियों को व्यक्तिगत काम से गेट पास लेकर बाहर जाने की जरूरत होती है तो गेट पास लेने में सुरक्षा को लेकर काफी परेशानी होती है. इस व्यवस्था में सुधार की जरूरत है. इसे देखा जाए. उनके सवाल का जवाब देने हुए कंपनी की वाइस प्रेसीडेंट एचआरएम अत्रेयी सरकार ने कहा कि कलिगानगर, टाटा स्टील माइनिंग में दो पहिया वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से बंद हो गया है. भविष्य में जमशेदपुर प्लांट में भी दो पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद हो जाएगा. उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि कोई भी कर्मचारी कम से कम गेट पास लें. अपना काम सुरक्षा को देख कर ही करें.
———–
जमशेदपुर में 13 प्रतिशत अधिक कू्रड स्टील का उत्पादन
टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में जमशेदपुर प्लांट का बेहतर प्रदर्शन रहा है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में वित्तीय वर्ष में 18.16 मिलियन टन क्रूड स्टील का उत्पादन हुआ है. पिछले वितीय वर्ष की अपेक्षा 13 प्रतिशत अधिक उत्पादन हुआ है. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स में 12 प्रतिशत अधिक उत्पादन हुआ है. उन्होंने कहा कि कंपनी का एबिटा 51456 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष की अपेक्षा 40 प्रतिशत अधिक रहा.

Share this News...