टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने खरीदा 98 करोड़ में लग्जरी डुप्लैक्स

पहले रह रहे थे रेंंट पर, पांच वर्षों से थे लीज पर
जमशेदपुर, 7 मई (रिपोर्टर): टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने मुम्बई में एंटीलिया के बगल वाले टॉवर में 98 करोड़ में लग्जरी डुप्लैक्स खरीदा.  अब तक वे अपने परिवार के साथ रेंट पर रहते थे. यह 28 मंजिला इमारत साउथ मुबंई में जसलोक हॉस्पिटल के पास मौजूद है, जहां चंद्रशेखर व उनका परिवार पिछले 5 साल से लीज पर रहते थे. बता दें कि 33 साउथ टावर मुकेश अंबानी के एंटीलिया के बगल में ही है. अंग्रेजी समाचार पत्र के अनुसार मुम्बई स्थित 33 साउथ नाम के लग्जरी टॉवर में एन चंद्रशेखरन ने 11वें और 12वें फ्लोर का डुप्लैक्स खरीदा है. यह 28 मंजिला इमारत है जो साउथ मुबंई में जसलोक हॉस्पिटल के पास स्थित है. यहां चंद्रशेखर और उनका परिवार पिछले 5 साल से इसी टॉवर में लीज पर रह रहे थे.
—————
पहले दे रहे थे इसी डुप्लेक्स का 20 लाख रुपये रेंट
एंटीलियर के  बगल में स्थित 11वें व 12वें फ्लोर के इस डुप्लैक्स का कुल कार्पेट एरिया 6000 वर्ग फुट फैला हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, एन चंद्रशेखरन और उनके परिवार पिछले पांच साल से इसी डुप्लैक्स में रह रहे थे और इसके लिए वे हर महीने 20 लाख रुपये रेंट  दे रहे थे. अब इस लग्जरी डुप्लैक्स के टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन मालिक बन गए हैं. 21 फरवरी, 2017 को एन चंद्रशेखरन टाटा ग्रुप के चेयरमैन बने थे. उसके बाद वे फिर पांच वर्षों के लिए उन्हें चेयरमैन बनाया गया है.   

Share this News...