डॉ विमल कुमार सरायकेला-खरसावां एसपी,कई जिलों के एसपी बदले गये ,देखें पूरी सूची

7 आइपीएस का तबादला
रांची, राज्य के कई उपायुक्तों के बाद आज राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के सात अधिकारियों का तबादला किया है.कई जिलों में नये आरक्षी अधीक्षक तैनात किये गये हैं। रांची के ग्रामीण एसपी को साहेबगंज का एसपी बनाया गया है. रेल एसपी धनबाद प्रियदर्शी आलोक को बोकारो का एसपी बनाया गया है. एसटीएफ के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर का एसपी बनाया गया है. धनबाद की ग्रामीण एसपी रिशमा रमेशन को पलामू का एसपी बनाया गया है.

Skip to PDF content
दीपक कुमार को गिरीडीह एसपी, डॉ विमल कुमार को सरायकेला-खरसावां का एसपी, पीतांबर सिंह खेरवार को दुमका का एसपी बनाया गया है. वैसे अधिकारी जिनका कहीं पदस्थापन नहीं किया गया है वे पुलिस मुख्यालय में योगदान देंगे.

Share this News...