चांडिल : सिंहभूम कॉलेज चांडिल छात्र संघ के सचिव कैलाश प्रमाणिक के नेतृत्व में बुधवार को कॉलेज प्राचार्य कक्ष की तालाबंदी की गयी। आज कॉलेज में हंगामा तब हुआ जब कॉलेज परिसर में छात्रों की भीड़ लग गयी और प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य उपस्थित नहीं थे। साथ ही किसी भी विभाग में कोई भी विभागाध्यक्ष व स्टाफ उपस्थित नहीं थे। मालूम हो अभी कॉलेज में यूजी, पीजी में नामांकन व इंटर क़ा फ्रॉम फीलप चल रहा हैं। युवा छात्र नेता आकाश महतो ने कहा कि कॉलेज परिसर में बिना नोटिस किये सभी प्रोफेसर व प्राचार्य अपने अपने कक्ष से नदारद मिले। काफी बार दूरभाष से संपर्क साधने की कोशिश भी की गयी लेकिन किसी ने रिस्पॉन्स नहीं दिया। छात्र संघ के किसी भी पदाधिकारी को कोई सूचना नहीं दी गयी थी किसी कार्यक्रम की, फिर किस काम से सभी अपने अपने कक्ष से नदारद पाए गए। इससे आक्रोशित होकर छात्र संघ व छात्र नेताओं ने कॉलेज प्राचार्य व परीक्षा विभाग को तालाबंदी कर दिया तथा प्राचार्य डाo डीके पांडे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर अभाविप के अजय मंडल, सनातन गोराई, प्रकाश प्रमाणिक, धनंजय कुमार, पप्पू महतो आदि उपस्थित थे।