घाटशिला:-
श्रम कानूनों के विरोध में बुधवार को आईसीसी वर्कर्स यूनियन के सदस्यों ने यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंह देव एवं महामंत्री ओमप्रकाश सिंह के संयुक्त नेतृत्व में आईसीसी कंपनी के मुख्य द्वार के समीप विरोध-प्रदर्शन करते हुए किसान बिल व मजदूर विरोधी कानूनों की प्रतियां जलाई। इस मौके पर आईसीसी वर्कर्स यूनियन के महामंत्री ओमप्रकाश सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय श्रम मंत्रालय की ओर से श्रम कानूनों और मसौदा नियमों पर विस्तृत चर्चा होने तक इनके कार्यान्वयन को रोकने की मांग को नकारने के बाद केंद्रीय ट्रेड यूनियन और स्वतंत्र फेडरेशन ने आंदोलन करने का निर्णय था । जिससे सफल बनाने के लिए विरोध प्रदर्शन के माध्यम से किसान बिल व मजदूर विरोधी कानूनों की प्रतियां जलाने का निर्णय लिया गया। वहीं
विरो के अध्यक्ष बीएन सिंह देव ने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन में इंटक, एआईटीयूसी, सीटू, एक्टू, एआईयूटीयूसी से संबंधित यूनियनों के सदस्यों के साथ बैंक, बीमा, अराजपत्रित, रेलवे, डाक, फार्मा आदि संयुक्त रूप शामिल है। मौके पर आईसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंह देव, महामंत्री ओमप्रकाश सिंह, जयंत कुमार उपाध्याय, एनके राय, शक्ति प्रसाद धल, संजय कुमार सिंह समेत यूनियन के सभी सदस्य शामिल थे।