72 घंटे में अपराधियों की गिरफ्तारी व लूटी राशि बरामद नहीं तो होगा उग्र आंदोलन: चैम्बर

शहर की गिरती विधि व्यवस्था के विरोध में होगा चरणबद्ध आंदोलन
जमशेदपुर, 14 फरवरी (रिपोर्टर): सोमवार की सुबह बिष्टुपुर स्थित छगनलाल दयाल जी एंड संस के दो कर्मचारियों से 32 लाख रुपये केरना बैंक के बिष्टुपुर शाखा के मुख्य गेट पर लूट मामले के विरोध में कोल्हान के अलग-अलग व्यापारिक संगठनों की बैठक में चैम्बर ने निर्णय लिया कि शहर की गिरती विधि व्यवस्था के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. 72 घंटे के अंदर लूट की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी व लूटी गई राशि बरामद नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
सोमवार की शाम बिष्टुपर स्थित चैम्बर भवन में कोल्हान के अलग-अलग व्यापारिक संगठनों की बैठक सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से की गई. बैठक में स्वर्ण व्यवसायी छगनलाल दयालजी एंड संस के दो कर्मचारियों से 32 लाख रूपये केनरा बैंक की बिष्टुपुर शाखा के मुख्य द्वार पर लूट लिया गया. इस घटना में व्यवसायियों ने रोष जताया. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की विधि-व्यवस्था आये दिन गिर रही है. सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने शहर की गिरती विधि व्यवस्था पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. मंगलवार को दोपहर 12 बजे से एक बजे बिष्टुपुर छगनलाल चौक पर व्यवसायी काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि इस वारदात में शामिल अपराधी और लूट की रकम की बरामदगी अगले 72 घंटे के अंदर नहीं होती है तो उग्र आंदोलन करने को व्यवसायी वर्ग बाध्य होगा. इस मौके पर चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनक, महासचिव मानव केडिया, पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, पूर्व महासचिव भरत वसानी, अशोक अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल आदि समेत सौ व्यवसायी से अधिक व्यापारियों ने भाग लिए.
———-
शहर में बेखौप होकर अपराधी दे रहे घटना को अंजाम: मूनका
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका गिरती विधि व्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन को किसी भी हालात में अपराधियों को पकड़ते हुए लूट की रकम की बरामदगी करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की वारदातों से व्यवसायियों का मनोबल गिर रहा है और वे प्रदर्षन को बाध्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अपराध बढ़ रहे हैं उससे आने वाले दिनों में आने वाले समय में व्यापार और उद्योग में गिरावट होगी और सरकार के राजस्व में भी असर पड़ेगा.
———
पुलिस को आम जनता व व्यावसायियों की लेनी होगी जिम्मेदारी: केडिया
चैम्बर के महासचिव मानव केडिया ने कहा कि एक तरफ शहर की विधि व्यवस्था चरमरा गई है और दूसरी तरफ प्रशासन केवल हेलमेट, मास्क और सीट बेल्ट की चेकिंग और फाईन काटने में चौक चौराहों में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को इसके साथ-साथ आम जनता व व्यवसायियों की पुख्ता सुरक्षा की भी जिम्मेदारी लेनी होगी.

Share this News...