कालूबगान में गुंडों ने की युवक की पीट पीट कर ह्त्या, बची खुची कसर पूरी कर दी सिदगोड़ा थाने ने हमलावरों से गलबांहीं कर

जमशेदपुर 19 संवाददाता:
सिदगोड़ा थाना अंतगंर्त कालूबगान में बीती रात एक युवक की चेचिस ट्रांसपोर्ट के धंधे से जुड़े दबंग व्यक्ति और उसके लडक़ों ने पीट पीट कर हत्या कर दी। इस हमले में एक दूसरा युवक भी घायल हुआ। टेल्को से निकलने वाली चेचिस की डिलेवरी का ठेका ऋषभ टा्रंसपोर्ट के विजय सिंह के पास है जिन्होंने करमजीत सिंह उर्फ कर्मे को वह काम दे रखा है। कर्मे कालू बगान में साबरमती रोड के किनारे रियाहशी इलाकों में चेचिसों को खड़ा कर देता है जहां
ड्राइवरों और अन्य मनचलों काजमावड़ा लगा रहता है। इसी अड्ड़ाबाजी में रोहित सिंह उर्फ गोलू के साथ कभी विवाद हुआ था जिसका बदला कल रात कर्मे के लडक़ों ने पीट पीट कर लिया। कर्मे पर पहले भी गोली चालने से जुड़े मामले पुलिस के रिकार्ड में दर्ज बताये जाते हैं। कर्मे की रंगबाजी के बाद युवक कीमौत ने बची खुची कसर सिदगोड़ा थाना ने पूरी कर दी जब घायल गोलू और उसके साथी जिसका नाम विक्की बताया जाता है, के इलाज में कोई पहल नहीं की उल्टे कर्मे के ही कहने पर विक्की को थाने में उठा लाई। गोलू को बुरी तरह पिटाई के कारण खराब हालत में परिवार वाले एमजीएम अस्पताल ले गये जहां समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण इलाज नहीं हुआ और उसे परिवार वाले वापस घर की ओर ले चले। हालत बिगडऩे पर उसे टिनप्लेट अस्पताल ले जा रहे थे तभी उसकी मौत हो गई। इस पूरी घटना में दिन 12 बजे तक थाना द्वारा कोई कठोर कार्रवाई नहीं होने पर लोग गुस्से में आये तब सूचना पाकर वरीय आरक्षी अधीक्षक ने सिटी एसपी मुकेश लुनायत को तत्काल सिदगोड़ा थाना भेजा। सिटी एसपी ने सबसे बातचीत कर स्थिति नियंत्रित की और हमलावरों की गिरफ्तारी और उनपर कठोर कार्रवाई का भरोसा दिया।
पूरे मामले में सिदगोड़ा पुलिस की भूमिका बेहद निराशाजनक रही। कहा जाता है कि सिदगोड़ा में ऐसे थानेदार आये हैं जो थानेदारी के पैमाने पर कहीं से खरा नहीं उतरते। ऊपर से उनके पास एक ऐसा दागी अंगरक्षक आ गया है तो कुछ वर्ष पहले इसी थाने में विवादों में रहा। थानेदार अंगरक्षक, ड्राइवर की बुद्धि और दिमाग से चलते हैं और उनकी नजर कानून व्यवस्था को बनाये रखने के बजाय माल पिट्टौव्वल में रहती है। सिदगोड़ा जैसे संवेदनशील और हमेशा तंग रहने वाले थाने में ऐसे थानेदार की पदस्थापना लोगों के गले नहीं उतरती।
पूरे मामले में विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतांत्रिक मोर्चा के युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित शर्मा , दीपू ओझा ने आवाज उठाई तब जाकर कुछ कार्रवाई की गति तेज हुई।

.घटना से आक्रोशित परिजनों व स्थानीय बस्ती वासियों ने वाहनों में तोडफ़ोड़ की और थाना में आकर विरोध जताया। वे हमलावरों की गिरफ्ताारी की मांग कर रहे थे.आरोप है कि पुलिस ने हमलवारों के पकडऩे के बाद थाना से छोड़ दिया, उलटे घायल युवक को रात में थाने में बिठा लिया और दूसरे के इलाज पर ध्यान नहीं दिया जिससे उसकी मौतहो गई। पूरे मामले को लेकर दिन भर विरोध होता रहा। अंतत:स्थिति को नियंत्रण करने के लिये मौके पर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत पहुंचे जिन्होने समझाबुझाकर मामला को शांत कराया .
परिजनों ने ऋषभ टा्रंसपोर्ट के मालिक विजय सिंह से 50 लाख की मुआवजा की मांग की है.परिजनों का कहना है कि जबतक हमलवारो की गिरफ्तारी नही होती शव का दाहसंस्कार नही होगा.पूरेे मामले को लेकर बिरसानगर व बारीडीह गुरुदवारा प्रबंधक कमिटी जगदीप के परिवार के साथ है.इस सम्बंध में मृतक की बहन कालू बगान निवासी जसबीर कौर के बयान पर बिरसानगर जोन नम्बर सात निवासी रोहित सिंह,आनंद सिंह,कालू बागन निवासी कर्मजीत ंिसंह उर्फ कर्मे के खिलाफ एक राय होकर लाठी डंडा बेस बैट से हमला करने, इलाज के क्रम में मौत होने व हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस सम्बंध में भादवि की धारा 341,323,326,307,302,504,506,120बी व34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि 35 वर्षीय जगदीप ंिसंह ऊर्फ गोलू टीनप्लेट कम्पनी में गाड़ी चलाने का काम करता है घटना के दिन साथी विक्की क ो कार से घर छोड़़ऩे के बाद लौटने के क्रम में साबरमती रोड के पास नशे की हालत में रोहित,कर्मे उर्फ करमजीत सिंह ,नन्दे व अन्य दस बीस लडक़े खडे थे उक्त स्थान पर ऋषभ टा्रंसपोर्ट के मालिक विजय सिंह की गाडिय़ा लगती है अड्डा बाजी होती है। हटने को कहा था जिस बात को लेकर मारपीट की घटना हुये बाद मेंं पुन: घेरकर नाला के पास जगदीप पर लाटी डंडा बेस बैट आदि से हमला किया गया हमले वह बरी तरह से जख्मी हो गया .जगदीप की पत्नी नेहा कौर के अलावे दो बच्चे है.कुछ दिन पहले भाई लवली की करंट लगने से मौत हो गयी थी। परिवार मेेंं बुजुर्ग माता पिता हंै.पार्किग स्थल को लेकर वर्षो से विवाद होता रहा है वर्ष 2018 में भी गोली चलाने की घटना हुई थी जिसमें कर्मे का हाथ बताया गया था।स्थानिय लोगों का आरोप है कि उक्त स्थान पर अडडाबाजी व नशा का खुलेआम धंधा चलता है परन्तु पुलिस किसी तरह की कार्रवाई नही ं करतीे है.

Share this News...