महिला सशक्तिकरण समय की आवश्यकता : आर के गोप

सरायकेला:21 january केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड क्षेत्रिय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वावधान में सरायकेला प्रखंड अंतर्गत नारायणडीह स्थित उत्क्रिमित मध्य विद्यालय प्रांगण में महिला शसक्तिकरण में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक््रम का उद्घाटन बोर्ड के शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर गोप ने किया। उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं को शसक्त करना समय की आवश्यकता है। स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बोर्ड के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रसंसा की। कार्यक्रम में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक महालीमुरूम के शाखा प्रबंधक संजीव कुमार ने प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि वे अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बिमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा का लाभ उठायें। कार्यक्रम सम्मनवयक एम सागर प्रधान ने महिलाओं को जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक ब्रजेंद्र कुमार सिंहदेव, लक्ष्मी बानरा, सत्यवान प्रसाद, दिनबंधु कुंति, कमला महतो, कमलता महतो, नीना महतो का सराहनीय योगदान रहा।

Share this News...