शिकारीपाड़ा थाना से फरार चालक पुलिस की गिरफ्त में

******
दुमका , पुलिस को मिली बड़ी सफलता शिकारीपाड़ा थाना पुलिस अभिरक्षा से शौच का बहाना बनाकर भागने वाले गौ तस्कर चालक दिलीप दास और दूसरा वाहन चालक गौतम दास को बिहार के बांका जिला से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । गौ तस्करों और गौ माफियाओं के वाहनों ने अपने काम को बड़ी आसानी से अंजाम दिया था बड़े बड़े मवैसियों को झारखंड से पश्चिम बंगाल बेचने के लिए ही जा रहे थे बंगाल के पहला चेक पोस्ट आसानी से पार कर ही दिया था और शिकारीपाड़ा थाना के मुख्य बाजार पुलिस चेक पोस्ट पार करने के बाद 15 किलोमीटर की दूरी पर किसी कारण गौ तस्कर वाहन पकड़ में आ गया जिससे सारा मामला गौतस्कर के माफियाओं का बिगड़ गया था और पुलिस की गिरफ्त में सभी वाहन आ गया था जिसमें वाहन चालकों को पुलिस ने अपने पीसीआर वैन में बैठा कर शिकारीपाड़ा थाना लेकर आ गयी थी लेकिन पुलिस को चकमा देकर गौतस्कर के वाहन चालक फरार हो गया और इसी मामले को सुलझाने के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही थी कांड संख्या 120 के अप्राथमिकी सत्यापित अभियुक्त गौतम दास उम्र 25 वर्ष पिता भूदेव दास साकिम विजय नगर थाना बांका बिहार गौ तस्करी करते जप्त वाहन के चालक को छापेमारी टीम के द्वारा बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दवना से 25 सितंबर 22 को गिरफ्तार कर लिया गया है। छापेमारी टीम का नेतृत्व पुलिस अवर निरीक्षक आकृष्ट अमन कर रहे थे। जबकि टीम में पुलिस अवर निरीक्षक सचिन कुमार मिश्रा पुलिस अवर निरीक्षक अभिनव कुमार स0 अ 0नि0 रवि नारायण शर्मा सहायक आरक्षी निरीक्षक करमा उरांव समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

Share this News...