अब जुबिली पार्क का गेट सुबह 6 बजे ही खुलने लगा
जमशेदपुर : शहर की यातायात व्यवस्था में कई बदलाव किये जाने के बाद आज इसमें काफी सुधार देखने को मिला. स्कूल का समय परिवर्तित होने के कारण जो जाम की स्थिति सुबह 7 से साढ़े सात तक देखने को मिलती थी, वह अब सुबह 6 बजे से ही पैदा होने लगी है. नये परिवर्तित समय के अनुसार अब सुबह 6 बजे सोमवार से शुरु हुए हैं. ईस्टर की छुट्टी के कारण सोमवार को कई स्कूल बंद थे. मंगलवार को बाग-ए-जमशेद चौक के पास सुबह 6 बजे से 7 बजे तक भयंकर जाम हो गया. जुबिली पार्क का गेट सुबह 7 बजे खुलता है, जिसकारण पार्क से होकर गुजरनेवाले वाहन बाग-ए-जमशेद गोलचक्कर से होकर गुजर रहे थे. इस वजह से रेड क्रॉस सोसायटी, कीनन स्टेडियम तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. कई बच्चों के स्कूल इस जाम में छुट गये. आज इन हालात पर गौर करते हुए जुबिली पार्क के गेट को सुबह 6 बजते बजते खोल दिया गया, जिसकारण हालात लगभग सामान्य हो गये. आज पुराना कोर्ट गोलचक्कर के पास के भी कई कट को यातायात पुलिस ने बंद कर दिये थे. स्कूल खुलने और छुट्टी के समय यह स्थिति कायम की गई थी. जिस वजह से लोगों को जाम से काफी मुक्ति मिली. मानगो पुल मरम्मत की वजह से पहले से ही उस क्षेत्र के लोगों को भयंकर जाम का सामना करना पड़ रहा है.