समय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लि के निदेशक पद से हटाए गये राजेश व भारती सिंह कंपनी की गुडविल नष्ट करने का आरोप

जमशेदपुर, 4 मार्च (रिपोर्टर) : समय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के सदस्यों की असाधारण आमसभा गत 28 फरवरी को साकची स्थित कंपनी के कॉरपोरेट कार्यालय में हुई, जिसमे कंपनी के निदेशकों राजेश कुमार सिंह एवं भारती सिंह को निदेशक पद से मुक्त करने का निर्णय लिया गया. इस संबंध में कंपनी लॉ बोर्ड के तहत सभी औपचारिकताएं पूरी की गयी. उल्लेखनीय है की उक्त निदेशक लम्बे समय से ‘समय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड’ के हितों के विपरीत जाकर काम करते हुए इस कंपनी को नुकसान पंहुचा रहे थे. राजेश कुमार सिंह एवं भारती सिंह समय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के मूल व्यवसाय के समांतर समान टाइटल और बैनर से समान प्रकृति के कतिपय ऐसे काम कर रहे थे जो विवादों और कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं और इन गतिविधियों से कंपनी ‘समय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड’ की गुडविल को क्षति पहुंच रही थी. कंपनी के अपने ग्राहकों और आम जनता में गलतफहमी भी फैल रही थी.
इस संबंध में समय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने स्पष्ट किया कि राजेश कुमार सिंह एवं भारती सिंह ने 28 फरवरी को संपन्न आम सभा की बैठक रोकने के लिए संबंधित कोर्ट नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल, कोलकाता बेंच, कोलकाता में अर्जी भी दी जिस पर कोर्ट ने आम सभा पर रोक लगाने की उक्त दोनों व्यक्तियों के आवेदन पर कोई स्थगनादेश नहीं दिया.
कोर्ट ने कहा कि निदेशक बोर्ड पर कोई स्थगनादेश नहीं दिया जा सकता, अलबत्ता शेयर होल्डिंग में बदलाव करने पर कोर्ट ने रोक लगायी. कंपनी का इरादा शेयर होल्डिंग में किसी प्रकार का बदलाव करने का नहीं था, सिवाय उक्त दोनों व्यक्तियों के कंपनी के हित के विपरीत काम करने और कतिपय विवादस्पद और गैरकानूनी मामलो में आरोपित होने के कारण निदेशक पद से हटाने का. कंपनी में राजेश कुमार सिंह और भारती सिंह को हटाने के बाद अन्य निदेशक पूर्ववत काम कर रहे हैं.
विदित हो कि समय होम्स प्रा. लि. के पूर्व निदेशक राजेश कुमार सिंह व भारती सिंह ने आज बिष्टुपुर स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता की, जिसमें हिन्दी दैनिक ‘न्यू इस्पात मेल’ को न तो आमंत्रण भेजा गया था और ही इस बावत कोई पक्ष ही भेजा गया.

Share this News...