लम एरिया के बच्चों मे प्रतिभा की कमी नही- मनोज मिश्रा

jamshedpur 17 january स्लम एरिया के बच्चों मे प्रतिभा की कमी नही होती है, बस इसे निखारने की जरुरत है, आने वाले समय मे इन्ही स्लम एरिया से UPSC के टोपर निकलेंगे | उक्त बातें रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने छाया नगर मे मोटिवेशनल क्लास के उद्घाटन समारोह मे कही | उन्होने मोटिवेशनल स्पीकर सुश्री ऐश्वर्या श्रीवास्तव को धन्यवाद प्रदान किया, जिनके प्रयास से छाया नगर मे गरीब बच्चों के लिए निशुल्क मोटिवेशनल क्लास आरंभ की जा सकी है | ऐश्वर्या श्रीवास्तव ने बताया कि यहां के बच्चों मे काफ़ी टैलेंट है और वो अपने जीवन मे कुछ बनना भी चाहते है, बस हमे उनके अनुकूल माहौल तैयार करना है | छायानगर बस्ती विकास समिति के सचिव शिबू नमाता एवं श्रीराम शर्मा ने रोटी बैंक के इस प्रयास की काफ़ी सराहना की | समारोह मे महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष सीमा देवी ने स्वागत भाषण , धन्यवाद ज्ञापन सुमित्रा कुमारी ने दिया | कार्यक्रम मे मंजू शर्मा, ललिता देवी, रीना गोराई, गीता देवी, सावित्री मुखी, पूजा लोहार, सोमवारी, गायत्री, बालिका महतो, प्रियंका, रूपा कुमारी, शालिनी, स्नेहा, दीपिका, निखिल, लक्ष्मी, वंदना मोदक सहित काफ़ी संख्या मे सदस्य उपस्थित थे |

Share this News...