त्याग और समर्पण के प्रतीक हैं प्रभु श्री राम : काले

# बागुनहातु रावण दहन व पूजा विसर्जन में शामिल हुए काले

जमशेदपुर : असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी पर्व पर सदियों से चली आ रही रावण दहन की परम्परा के तहत बागुनहातु स्थित फुटबॉल मैदान में श्री श्री रावण दहन कमिटी द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया , इस रावण दहन समारोह में हजारों श्रद्धालुओं ने सपरिवार भाग लिया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि रामलीला की इस प्राचीन परंपरा का हिस्सा हैं। उन्होंने रामलीला को असत्य पर सत्य की जीत का पर्व बताया। और अत्याचारी को हराने के लिए जैसे हम हर साल रावण को जलाते हैं, वैसे ही हम सभी को अपने, अपने सामाजिक ढांचे और अपने राष्ट्र से सभी बुराइयों को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए। श्री राम सर्वश्रेष्ठ मानवता का प्रतिनिधित्व करते हैं और त्याग और समर्पण के प्रतीक हैं। साथ ही उन्होंने प्रत्येक दशहरा, अपने भीतर दस कमियों को समाप्त करने का संकल्प लेने को कहा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हम सभी के पास इन बुराइयों को दूर करने और इस राष्ट्र को महान बनाने का प्रयास करने की ताकत है।
काले आज पूजा विसर्जन के दौरान साकची कालीमाटी रोड , मनोकामना मंदिर , बसंत टाक़िस , बड़ा गोलचक्कर , बंगाल क्लब आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया व उपस्थित हज़ारों भक्तों से मुलाक़ात की व मंगलकामनाएँ दी ।

Share this News...