रांची से पटना और अहमदाबाद के लिये जल्द उड़ान की तैयारी

रांची, 18 january रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से जल्द ही अहमदाबाद और पटना के लिए हवाई सेवा शुरू होने वाली है। लॉकडाउन में हवाई सेवाएं बाधित हो गई थी। वहीं, अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं तो हवाई यात्रियों की संख्‍या में भी भारी इजाफा हुआ है। मई में कोरोना वायरस के पीक समय में जहां बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 7796 यात्रियों ने हवाई यात्रा की, वहीं दिसंबर 2020 में यह आंकड़ा एक लाख 65 हजार पर पहुंच गया। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए हवाई कंपनियां भी काफी उत्साहित हैं। इसी से उत्साहित होकर कंपनियां अलग-अलग शहरों में दोबारा हवाई सेवा नियमित करने जा रही है। संभावना है कि जल्द ही हैदराबाद के लिए भी प्रतिदिन फ्लाइट उड़ान भरेगी।
17 जनवरी से नए रनवे से उड़ रहा प्लेन
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एक अतिरिक्त रनवे बनाया गया है। इसी साल 17 जनवरी से इस रनवे से हवाई जहाजों की उड़ान शुरू हो गई है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से अभी प्रतिदिन 18 विमान 36 बार आना-जाना करते हैं। नया रनवे के तैयार होने से जल्द ही स्पाइसजेट, गो एयरवेज और इंडिगो की नई उड़ान शुरू होगी। इन कंपनियों ने नए सेक्टर में हवाई सेवा शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को प्रस्ताव दिया है। जानकारी के अनुसार इंडिगो ने काेलकाता और पटना के लिए, जबकि स्पाइसजेट ने अहमदाबाद, कोलकाता और गो एयरवेज ने मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद के लिए विमान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया है।

Share this News...