IAS पूजा सिंघल और पति अभिषेक झा से ED कर रही पूछताछ,पूजा पर कार्रवाई की तैयारी कर रही हेमंत सरकार

ranchi 10 may
झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल से ED की पूछताछ जारी है.करीब 11 बजे ED के ऑफिस पहुंचीं। उनके साथ पति अभिषेक झा भी मौजूद हैं। । उनके पति अभिषेक झा और CA सुमन सिंह से लगभग 20 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें पूछताछ के लिए उन्हें ED ऑफिस बुलाया गया है। ED पूजा से पूछेगी कि उनके खाते में आय से अधिक 1.43 करोड़ रुपए कहां से आए। उनके निजी खाते से 16.57 लाख रुपए CA सुमन सिंह के खाते में क्यों ट्रांसफर किए गए?

साथ ही ED पूजा से यह भी सवाल कर सकती है कि उन्होंने 2005-06 और 2012-13 में जो 13 बीमा पॉलिसी खरीदी और प्रीमियम 80.81 लाख रुपए जमा किए थे उन्हें, बीच में ही पॉलिसी को बंद कराते हुए 84.64 लाख रुपए क्यों निकाल लिए?

पूजा पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
खान सचिव पूजा सिंघल पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। फिलहाल ED उनसे खूंटी में हुए मनरेगा घोटाले के मामले में पूछताछ कर रही है। उनके CA सुमन सिंह और पति अभिषेक झा से लगभग 20 घंटे तक पूछताछ के बाद ED ने अब पूजा सिंघल को बुलाया है। सूत्रों की मानें तो इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।

वहीं, दूसरी तरफ सरकार अपनी इमेज बचाने के लिए पूजा सिंघल पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। इस मामले पर CM हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह समेत अन्य आला अधिकारियों के साथ चर्चा भी की है। ED अगर पूजा सिंघल पर नकेल कसती है तो सरकार तत्काल तौर पर उन्हें सस्पेंड कर सकती है। पढ़िए पूरी खबर

पूजा के 25 ठिकानों पर पड़ा था छापा

ED ने पूजा सिंघल और उनके करीबियों से जुड़े 5 राज्यों के 25 ठिकानों पर शुक्रवार को छापा मारा था। CA सुमन सिंह के पास से 19.31 करोड़ रुपए कैश मिले थे। इसके बाद ED ने सुमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

मनरेगा घोटाले के दौरान हुआ था पैसे का खेल

कोर्ट में ED ने सुमन सिंह को रिमांड पर लेने से पहले जानकारी दी थी कि मनरेगा घोटाले के दौरान जब पूजा सिंघल कई जिलों में DC थीं, तब उनके और उनके पति के खाते में वेतन से अधिक 1.43 करोड़ रुपए थे। पूजा ने 3.96 लाख 2015 में सुमन सिंह के अकाउंट में ट्रांसफर किए।

Share this News...