जानें बीते एक महीने में कितने बढ़े दाम, कोरोना काल में लगा पेट्रोल का शतक

देश में पिछले 14 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि इससे पहले पेट्रोल डीजल के दाम करीब करीब रोजाना बढ़ रहे थे. राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में फिलहाल एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101 रुपए 84 पैसे है. वहीं, एक लीटर डीजल की कीमत 89 रुपए 87 पैसे है.

जुलाई में कितनी बढ़ी कीमतें?

30 जून 2021 को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98 रुपए 81 पैसे थीं, वहीं एक लीटर डीजल की कीमत 89 रुपए 18 पैसे थी. यानी जुलाई महीने में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 3.03 रुपए बढ़ी, वहीं एक लीटर डीजल 69 पैसे महंगा हुआ है.

कोरोना काल में पेट्रोल ने मारा शतक

देश में दिन पर दिन बढ़ती महंगाई से आम आदमी पर दोहरी मार पड़ रही है. जनता पहले ही कोरोना वायरस महामारी और उसके कारण लगी पाबंदियों को झेल रही है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने भी जनता का जीना मुहाल कर दिया. इस बीच इतिहास में पहली बार पेट्रोल के दाम 100 रुपए को पार कर गए.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमतें 29 मई को पहली बार 100 रुपये के पार हो गई थीं. वर्तमान में मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107 रुपए 83 पैसे है. वहीं, शहर में डीजल की कीमत 97 रुपए 45 रुपए है, जो महानगरों में सबसे ज्यादा है. हालांकि अब सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुकी हैं.

अप्रैल 2020 के बाद से 32.25 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल

गौरतलब है कि अप्रैल 2020 के बाद से दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 69.59 रुपए प्रति लीटर से 32.25 रुपए प्रति लीटर बढ़कर अब 101.84 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं. इसी तरह इस अवधि के दौरान डीजल की कीमतें राष्ट्रीय राजधानी में 62.29 रुपये से बढ़कर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. यानी इस दौरान डीजल 27.58 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ.

अब क्यों नहीं बढ़ रहे दाम?

इन ठहराव के मुख्य कारणों में से एक वैश्विक तेल की कीमतों में 10 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई है, जिसमें बेंचमार्क क्रूड कुछ ह़फ्ते पहले 77 डॉलर प्रति बैरल के उच्च स्तर से 69 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. मजबूत मांग अनुमानों से यह फिर से बढ़कर 75 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच सकता है.

Share this News...