बिना किसी कारण जनवितरण प्रणाली दुकान को क्यों बंद कराया गया

डुमरिया, 03 नवम्बर (रिपोर्टर) : आम ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े इसके लिए सरकार द्वारा हर पंचायत सचिवालय में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। लेकिन सरकार की इस कार्यक्रम की साख का पदाधिकारियों द्वारा बट्टा लगाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार डुमरिया प्रखंड के जामबनी गांव के मां लक्ष्मी महिला समूह द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली दुकान में बगैर किसी कारण बताये, इस समूह से श्रीमति पदमावती गिरी, बिशाखा गिरी, गुलापी गिरी तथा श्रीमति बेबी गिरी को हटा दिया गया। तब इन चारो महिलाओं ने संबंधित विभाग को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी किंतु अधिकारियों ने किसी प्रकार की केाई पहल नहीं की। इन चारो महिलाओं ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी आवेदन दिया मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब मां लक्ष्मी महिला समूह के महिलाओं का आरोप है कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बगैर जांच किये ही दुकान को पुन: संाचालित करने की अनुशंशा की है। इन चार महिलाओं का आरोप है कि विवादित राशन दुकान को किस आधार पर संचालन की अनुशंशा यहां के एमओ किये यह समझ से परे है। इस बावत एमओ सिहदेश्वर पासवान ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है, इस पर जांच कर उचित पहल की जायेगी।

Share this News...