लता मंगेशकर के नाम 20 रूपये का सिक्का जारी हो,पप्पू ने राष्ट्रपति और पीएम को भेजा मांग पत्र

जमशेदपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार ने सुरों की मल्लिका भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर के नाम पर 20 रूपये का सिक्का जारी करने की मांग को लेकर गुरूवार 19 मई को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा रिजर्व बैंक के गवर्नर के नाम डाक के माध्यम से पत्र भेजा हैं। बिष्टुपुर मुख्य पोस्ट ऑफिस में सीनियर पोस्टमास्टर अंजना मि़त्रा को स्पीड पोस्ट के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रिजर्व बैंक के गवर्नर को भेजने के लिए मांग पत्र सौंपा गया। मौके पर सीनियर पोस्टमास्टर अंजना मि़़त्रा ने कहा कि यह मांग पत्र सही समय और सही पता पर पहुॅच जायें, इसकी जिम्मेदारी हमारी हैं। मालूम हो कि पप्पू सरदार के द्वारा बंगाल के कारीगरों के सहयोग से एक कृत्रिम 20 रूपए के धातु के सिक्के का निर्माण किया गया है जिसे उन्होंने माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर विगत 15 मई को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया था।
पप्पू सरदार का कहना हैं कि भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर को पूरा विश्व जानता है और उनके आवाज़ ने संगीत के क्षेत्र मे भारत देश को ख्याति प्राप्त करवाई है। भारत के प्रत्येक संगीत प्रेमी उन्हें अपना आदर्श मानते है। उनके याद मे भारत सरकार से 20 रूपए का सिक्का जारी करने की मांग को लेकर देश के सर्वाेच्च पदों पर विराजमान माननीयों को पत्र भेजा गया है। पप्पू को उम्मीद है कि उसकी मांग जरूर पूरी होगी।
पप्पू सरदार ने पत्र के साथ कुछ तस्वीरें भी भेजी है जो 15 मई को उसके दुकान मनोहर चाट में माधुरी दीक्षित के जन्मदिन के अवसर पर लता मंगेशकर के नाम सिक्का जारी करने की मांग से संबंधित है.

Share this News...