पंचायत चुनाव: चांडिल 6 से भाजपा समर्थित कमला उरांव को सविता मार्डी ने पटका: चांडिल 5 में अष्टमी आगे

Chandil,18 May: चांडिल अनुमंडल के चार प्रखंडों में मतगणना आज दूसरे दिन भी जारी है। मंगलवार देर रात को मतगणना रोक दी गयी थी और स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया था। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को सील किया गया था। निर्धारित समय पर आज सुबह आठ बजे पुनः मतगणना शुरू हुई। इसको लेकर प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों में जोश देखने को मिल रहा है। स्ट्रांग रूम के बाहर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा है।
चांडिल जिला परिषद भाग – 6 एसटी महिला सीट पर भाजपा समर्थित मजबूत प्रत्याशी कमला उरांव को सविता मार्डी ने पटखनी दे दी। इस सीट से चार प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाया था जिसमें कमला उरांव और सविता मार्डी के बीच कांटे की टक्कर रही। सविता मार्डी को झामुमो का समर्थन प्राप्त था। यहां सविता मार्डी को 7763, कमला उरांव को 7094, कल्याणी देवी 5232 व सालूमनी देवी को 3571 मत मिले हैं। सविता मार्डी को मतगणना के बाद जिला परिषद सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया। सामान्य प्रेक्षक अर्चना मेहता, निर्वाची पदाधिकारी सह आईटीडीए निदेशक संदीप दोराय बुरु, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य सविता मार्डी को प्रमाण पत्र दिया और बधाई दी।

चांडिल – 5 से अष्टमी रविदास आगे

चांडिल – 5 एससी महिला सीट से तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इस सीट पर अष्टमी रविदास और पिंकी लायेक के बीच कांटे की टक्कर चल रही हैं। चांडिल – 5 जिला परिषद मतगणना को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। अब तक आठवें राउंड की मतगणना संपन्न हो गई हैं। राउंड छह से चांडिल – 5 जिला परिषद सीट की मतगणना हो रही हैं। अबतक हुई मतगणना में अष्टमी रविदास 1500 से अधिक मतों से आगे चल रही हैं, जबकि उसके पीछे पिंकी लायेक है।

Share this News...