CM हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से झटका, हाई कोर्ट जानें को कहा

सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ED के खिलाफ हेमंत सोरेन की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई से करने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट जाने को कहा है. सोरेन के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ले ली है.

वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि कोर्ट का सम्मान करते है. सीएम हेमंत सोरेन इस पर फैसला लेंगे.लोकतांत्रिक तरीके से ही हम इन सारी चोजों को देखते है. आने वाले समय में देखते है क्या होता है. वहीं इसी बीच ईडी ने पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अब चौथा समन भी भेजा है. ईडी ने चौथी बार समन भेजकर हेमंत को 23 सितंबर को पूछताछ के लिए फिर से रांची ईडी दफ्तर बुलाया है.

Share this News...