NJCS : दूसरे दिन की बैठक में 13% एमजीबी पर सहमति ,लेकिन अभी पेंच बरकरार,इंटक नेता संजीवा रेड्डी का विरोध

Bokaro,23 June: एनजेसीएस की लगातार दूसरे दिन हुई बैठक में SAIL कामगारों के वेज रिवीजन पर चर्चा के बाद 13% एमजीबी पर लगभग सहमति बन गई है लेकिन इसके लिए 25% से अधिक पार्क्स देना होगा ।बैठक गुरुवार को भी जारी रहेगी। बुधवार को अपराहन 3:00 बजे बैठक प्रारंभ हुई जिसमें प्रबंधन ने 11% एमजीबी से आगे बढ़कर 12% एमजीबी का प्रस्ताव दिया ,लेकिन इंटक के संजीवा रेड्डी ने 13% एमजीबी तथा 25% पार्क का प्रस्ताव दिया। प्रबंधन ने 13% एमजीबी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया ।इस पर बैठक में उपस्थित इंटक को छोड़कर बाकी सभी चार मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों ने संजीवा रेड्डी के प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि 35% से कम पार्क पर कोई समझौता नहीं होगा । संजीवा रेड्डी को बाकी मजदूर संगठन के नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ा ।प्रबंधन द्वारा कहा गया कि गुरुवार को पुनः बैठक होगी जिसमें पार्क पर चर्चा होगी। वहीं दूसरी और मजदूर संगठनों ने यह भी चेतावनी दी की पार्क की राशि 25% से अधिक होने पर ही 13% एमजीबी के प्रस्ताव को स्वीकार किया जाएगा . AITUC के रामाश्रय सिंह तथा HMS के राजेंद्र सिंह ने कहा कि यूनियन अपनी पुरानी मांग पर कायम है .35% पार्क की मांग बरकरार है. संजीवा रेड्डी ने जो प्रस्ताव दिया है उससे अधिक पर ही सहमति बनेगी ,कम पर सहमति नहीं बनेगी तथा पार्क की राशि नहीं बढ़ाये जाने पर सहमति नहीं बनेगी । जानकारी के अनुसार वेज रिवीजन की अवधि 10 वर्ष तथा एम जी बी 13% पर लगभग सहमति बन गई है ।35% पार्क की मांग है, लेकिन 30% तक पर सहमति बन सकती है ।इसके बाद एरियर भुगतान की अवधि तथा पेंशन में 9% योगदान के साथ-साथ कोविड-19 में मृत कर्मचारियों एवं अधिकारियों के आश्रितों को नौकरी तथा मुआवजा तथा ठेकेदार मजदूरों को वेतनमान एवं बोनस पर चर्चा एवं सम्मानजनक सहमति के बाद ही समझौता होगा ।मजदूर संगठन 1 जनवरी 2017 की तिथि से एरियर भुगतान की मांग कर रहे हैं ,जबकि प्रबंधन 1 अप्रैल 2020 से एरियर देने का प्रस्ताव दे रहा है।

Share this News...