Chakulia,23 June: कालापाथर पंचायत के बनकाटी सबर टोला में झुंड से बिछड़े एक हाथी ने पालहान सबर का घर तोड़ दिया. कुछ दिनों से करीब 20-25 हाथियों का एक झुंड बनकाटी जंगल तथा उसके आसपास विचरण कर रहा है. इस दौरान झुण्ड से बिछड़ा हुआ नर हाथी अक्सर क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है. हाथी भगाने का सामान नहीं होने के वजह से जंगल से सटे इलाकों के लोग दहशत में रहते हैं. घर तोड़े जाने की खबर मिलने पर क्षेत्र के जिला पार्षद शिवचरण हांसदा पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे तथा उन्हें निजी स्तर से तिरपाल एवं आर्थिक मदद की और जल्द से जल्द बिरसा आवास और मुआवजा उपलब्ध करवाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी और वन विभाग के पदाधिकारियों के साथ बात की. BDO देवलाल उरांव ने आश्वस्त किया जल्द ही बिरसा आवास उपलब्ध करा दिया जाएगा. वन विभाग द्वारा भी मुआवजा की प्रक्रिया शुरू करने और हाथी भगाने के सामान भी ग्रामीणों को मुहैया कराने का भरोसा दिया गया। इस मौके पर धनेश्वर मुर्मू, लालू हांसदा, टाइगर हांसदा, भोकेट सबर, नाडु सबर, अजित सबर, सकीला मुर्मू, राम मुर्मू, रमेश हांसदा आदि उपस्थित थे.