टारगेट के पहले ही खोल दिया गया मानगो पुल का लेन, दूसरे लेन की मरम्मत शुरु, जाम से लोगों को मिली राहत

जमशेदपुर 27 अप्रैल मानगो पुल का दूसरा लेन कल रात से ही यातायात के लिये खोल दिया गया। उसे 27 अप्रैल से खोलने की बात कही गई थी लेकिन कल रात करीब साढे 11 बजे ही इसे खोल दिया गया। देर रात को भारी वाहनों की आवाजाही भी इसी लेन से होकर हुई । आज सुबह लोगों ने इस लेन का लाभ उठाया। राहतकी बात यह है कि इसमें जर्क बिलकुल नहीं हो रहा जो अबतक लोगों को परेशान करता रहा है। मानगो पुल के साथ विडंबना रही है कि यह कभी भी पूरी तरह ठीक नहीं रह पाता था। मरम्मत होने के दूसरे तीसरे दिन ही यह उखडऩा शुरु हो जाता। अभी जैसी मरम्मत हुई है उससे लगता है कि लंबे समय तक इसकी गुणवत्ता कायम रहेगी।कल देर शाम तक कार्य को अंतिम रूप देने के लिए जुस्को के कई बड़े अधिकारी भी वहां मौजूद रहे।
मानगो छोर पर एक लेन की अब बेरिकेटिंग कर दी गयी है और मार्ग को दूसरे लेन पर डाइवर्ट कर दिया गया है। साथ ही दूसरे लेन की मरम्मत का काम तेजी से शुरु हो गया है। आज लेन के बड़े हिस्से की सडक़ को उखाडऩे का काम शुरु होगया है।

मानगो चौक के पास का अतिक्रमण है जाम का बड़ा कारण

आज पुलिस ने मानगो चौक के पास लगने वाले ठेलों को सडक़ के बिलकुल किराने लगाने का आदेश दिया। इसका असर यह हुआ कि यहां दिन के समय जाम की स्थिति नहीं रही एक तो यहां यातायात का काफी दबाव है लेकिन ठीक चौक के पास कई ठेले लगे होते हैं। वाहनों की भी पार्किंग की जाती है जिससे चौड़ी सडक़ संकरी हो जाती है। कुछ दूसरी पर यातायात पुलिस हेलमेट चेंिकग में सक्रिय होती है लेकिन इस जाम की ओर उसकी नजर नही ंपड़ती। हलांकि आज पुलिस की सक्रियता का असर दिखा जिससे लोगों को जाम से राहत मिली।

Share this News...