हिन्दी को लेकर अजय देवगन का कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप को पलटवार,’हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं तो अपनी फिल्में डब कर क्यों रिलीज़ करते हैं’

मुंबई हिंदी भाषा को लेकर दिए गए कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप के बयान पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार अजय देवगन ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने ट्वीट कर किच्चा सुदीप से सवाल किया है कि अगर हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो वो अपनी फिल्मों को हिंदी में डब कर के क्यों रिलीज़ करते हैं. हाल ही में किच्चा सुदीप ने एक फिल्म के लॉन्च इवेंट के दौरान कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही.
अजय देवगन ने किच्चा सुदीप को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, “किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन.”
अजय देवगन के इस ट्वीट पर यूज़र्स खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ‘हिंदी को थोपना बंद करें’ के हैशटैग के साथ कत्युशा नाम की एक ट्विटर यूजऱ ने लिखा, “हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है. हिंदी हमारी मातृभाषा नहीं है. ये सिर्फ 23 आधिकारिक भाषाओं में से एक है.” ट्वीट में कत्युशा ने दावा किया कि दक्षिण भारतीय फिल्मों ने साल 2021 में 2400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है, जबकि
बॉलीवुड की फिल्मों ने महज 800 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल किच्चा सुदीप ने हिंदी को लेकर बयान तब दिया जब उनसे इंवेंट में सवाल के दौरान कन्नड़ फिल्मों को पैन इंडिया कहा गया. केजीएफ 2 के हिंदी वर्जऩ ने शानदार कारोबार किया है. इसी को लेकर पूछे गए सवाल पर किच्चा सुदीप ने कहा, “आपने कहा कि एक पैन इंडिया फिल्म कन्नड़ में बनाई गई है. मैं इसमें एक करेक्शन करना चाहता हूं. हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही. वो (बॉलीवुड) अब पैन
इंडिया फिल्म बना रहे हैं. वो लोग तमिल और तेलुगू में फिल्में डब कर संघर्ष (कामयाबी के लिए) कर रहे हैं, लेकिन ये हो नहीं पा रहा. आज हम लोग ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो हर जगह देखी जा रही हैं.
बॉक्स ऑफिस पर इस समय साउथ की फिल्मों का बोलबाला है. आरआरआर और केजीएफ चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. इन फिल्मों ने इंडस्ट्री के कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. साउथ की फिल्में बॉलीवुड पर भारी पड़ रही हैं. इन फिल्मों के आगे बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार भी नहीं टिक पा रहे हैं. साउथ का स्टारडम बढ़ता जा रहा है. कई साउथ की फिल्में के बॉलीवुड में रीमेक भी बन रहे हैं.

इस पर बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रिएक्शन सामने आया है. नवाज का कहना है कि यह सिर्फ एक फेज है. जो कुछ ही समय में चला जाएगा जैसे ही कोई हिंदी फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि बॉलीवुड ने ये ट्रेंड शुरू किया है जिसमें साउथ फिल्में हिंदी भाषा में रिलीज हो रही हैं. नवाज ने आगे कहा कि हम एक गलती जो कर रहे हैं वह ये है कि हम लगातार साउथ की फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं. यहां पर सबसे बड़ी गलती राइटर और कहानी के साथ है. हम ऑरिजिनल नहीं बना रहे हैं. सब कुछ रीमेक पर छोड़ रहे हैं. मुझे लगता है हमे
इस गलती से सबक लेना चाहिए और ऑरिजिनल फिल्में बनानी चाहिए. जो बेहतर होगा.
ये बस एक फेज है
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा कि मुझे लगता है ये सिर्फ फेज है. अब जैसे ही कोई बॉलीवुड फिल्म आएगी और जब ये सुपरहिट हो जाएगी तो जो आप अभी कह रहे हैं वह बदल जाएगा. यहां पर हर फिल्म के बाद लोगों के विचार बदलते हैं. लोग सिर्फ उस फिल्म के बारे में बात करते हैं जो हिट होती है लेकिन अगर कोई हिंदी फिल्म इस समय आती है और सुपरहिट हो जाती है तो इससे लोगों को परसेप्शन बदल जाएगा.

वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही हीरोपंती 2 में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में नवाज के साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया लीड रोल में नजर आएंगे.

Share this News...