शहर के बेटे अंकेश ने मुंबई के कॉरपोरेट गलियारों में रखा कदम

देश के प्रसिद्ध कॉरपोरेट लॉ फर्म भरुचा एंड पार्टनर्स में बतौर एसोसिएट दिया योगदान

जमशेदपुर लौह नगरी जमशेदपुर का छात्र अंकेश कुमार ने देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई के नरीमन पॉइंट में स्थित प्रसिद्ध कॉरपोरेट लॉ फर्म भरुचा एंड पार्टनर्स में एसोसिएट्स के तौर पर योगदान दिया है। अभी उसे 19 लाख का पैकेज मिला है 1 वर्ष बाद सीनियर एसोसिएट बनने पर 24 लाख रुपये सैलरी एवं अन्य सुविधाओं के साथ लगभग 30 लाख का पैकेज हो जाएगा। अंकेश 2015 बैच का हिलटॉप स्कूल से बायो साइंस का छात्र रहा है। आकाश इंस्टिट्यूट से मेडिकल की कोचिंग करते करते अचानक अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की जीवनी से प्रभावित होकर उसने लॉ की पढ़ाई करने का निश्चय किया ।उसके बाद लॉ के क्षेत्र में महत्वपूर्ण क्लैट की परीक्षा पास कर देश की प्रसिद्ध नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भोपाल में दाखिला लिया । अंकेश के पिता राजेश राय टाटा मोटर्स के पूर्व कर्मी एवं वर्तमान समय में पत्रकार हैं माता अर्चना राय गृहिणी है
राजनीति के क्षेत्र में काम करने वाले मुकेश राय अंकेश के चाचा हैं

Share this News...