जमशेदपुर, सरायकेला-खरसावां और चाईबासा के सीजेएम बने एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज

जमशेदपुर, सरायकेला-खरसावां और चाईबासा के सीजेएम बने एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज
जमशेदपुर : सिविल जज सीनियर डिविजन से प्रोन्नति पाकर डिस्ट्रिक्ट जज के पद पर पहुंचनेवाले 27 न्यायिक अधिकारियों का आज उच्च न्यायालय ने तबादला किया और उनकी पदस्थापना भी की. इन पदाधिकारियों में जमशेदपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निशांत कुमार, सरायकेला खरस्वां की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मंजू कुमारी और चाईबासा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शंकर कुमार महाराज शामिल हैं. निशांत कुमार को डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज जमशेदपुर के रुप में पदस्थापित किया गया है. मंजू कुमारी को जमशेदपुर में ही डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज बनाया गया है, जबकि शंकर कुमार महाराज को डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज डाल्टनगंज के पद पर भेजा गया है. सरायकेला खरसावां डालसा के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद को सरायकेला खरसावां में डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन जज बनाया गया है. सिमडेगा के सीजीएम सह सिविल जज सीनियर डिविजन आनंदमणि त्रिपाठी को जमशेदपुर में डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन जज के रुप में भेजा गया है. इन 27 पदाधिकारियों में रांची, हजारीबाग, धनबाद, गढ़वा, गिरीडीह, कोडरमा, साहेबगंज, गुमला, दुमका, डाल्टनगंज, रामगढ़, पाकुड़, देवघर, खूंटी जिलों के विभिन्न न्यायिक अधिकारी शामिल है.
सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने सरायकेला खरसावां की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती मंजू कुमारी के कार्यकाल की सराहना की और कहा कि वे त्वरित न्याय के साथ जजशिप और बार की प्रतिष्ठा के लिये हमेशा सजग रहीं और अधिवक्ताओं के साथ उनका व्यवहार बहुत ही सौहार्द्रपूर्ण रहा. उन्होंने जमशेदपुर में डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन जज के रुप में उनकी पदस्थापना पर उन्हें शुभकामना दी.

Share this News...