झारखंड और कर्नाटक के बीच रणजी मैच कल से, मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे,देवदत्त पड़िक्कल, सौरभ तिवारी, नदीम जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आएंगे नजर

जर्जर कीनन स्टेडियम में दर्शक देखेंगे नंबर वन मुकाबला

jamshedpur 23 january टूटी- फूटी कुर्सियां व बेंच, दीवारों पर जगह-जगह धब्बों , खतरे के निशान से युक्त बंद पड़ी गैलरियां, बदहाल प्रेस गैलरी और कामचलाऊ पेवेलियन। यह नजारा है जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम का जो कभी एकीकृत बिहार का गौरव कहलाता था। इस स्टेडियम क्लाइव लॉयड के नेतृत्व वाली वेस्टइंडीज की महानतम टीम के खिलाड़ी जिसमें विवियन रिचर्ड्स, गोर्डन ग्रीनिज, माइकल होल्डिंग और मैलकम मार्शल शामिल थे, उसके अलावा एल्विन कालीचरण ऑस्ट्रेलिया के महानतम कप्तान एलन बॉर्डर, ज्योफ लॉसन, दक्षिण अफ्रीका के हैंसी क्रोनिए , एलन डोनाल्ड, पाकिस्तान के वसीम अकरम, शाहिद अफरीदी, इंजमाम उल हक, इंग्लैंड के डेविड गावर, ग्राहम गूच, भारत के महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर, मोहिंदर अमरनाथ, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, भारत के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी न सिर्फ इस स्टेडियम में अपना जौहर दिखा चुके हैं अपितु यहां की व्यवस्था पिच और आउटफील्ड को विश्व स्तरीय क़रार दिए थे। आज वही कीनन स्टेडियम पुरानी हवेली के रूप में तब्दील होता नजर आ रहा है। इसी स्टेडियम में अब कल से रणजी ट्रॉफी लीग में ग्रुप सी के तहत पहले और दूसरे नंबर पर काबिज कर्नाटक और झारखंड के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच में कर्नाटक की ओर से कप्तान मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे, देवदत्त पड़िक्कल, रवि समर्थ,
कृष्णप्पा गौतम तथा कावेरप्पा तो झारखंड की ओर से शाहबाज नदीम, सौरभ तिवारी, विराट सिंह और कुमार कुशाग्र जैसे अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। कर्नाटक ग्रुप सी में तीन जीत के साथ 29 अंक लेकर प्रथम स्थान पर है। वहीं झारखंड की टीम 3 जीत और एक हार के साथ 23 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। झारखंड की टीम अगर कर्नाटक को हरा देती है तो पहले स्थान पर भी आ सकती है। वहीं अगर मैच हार जाती है तो क्वार्टर फाइनल राउंड से बाहर भी हो सकती है, क्योंकि इस ग्रुप में केरल और राजस्थान 20 -20 अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर जबकि गोवा 18 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। इस ग्रुप से चार टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। ऐसे में झारखंड को अपने घरेलू मैदान में बेहतर क्रिकेट खेलना होगा क्योंकि केरल का मुकाबला पांडिचेरी से और राजस्थान का सर्विसेज के साथ है। ये दोनों ही टीमें अपेक्षाकृत कमजोर है। वहीं गोवा का मुकाबला छत्तीसगढ़ के साथ हैं। बहरहाल इतना तो तय है कि अगले 4 दिनों तक जमशेदपुर के क्रिकेट प्रेमियों को एक शानदार मैच देखने को मिलेगा।

Share this News...