Jharkhand : सरकार आज ले सकती है लॉक डाउन या अन्य कड़ा फैसला

Ranchi,18 April: राज्य सरकार आज संभवतः कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने और संक्रमित मरीज़ों को इलाज सहूलियतों के लिए कोई बड़ा फैसला ले सकती है। मुख्यमंत्री आवास पर सरकार सहयोगी दलों के नेताओं की बैठक आहूत की गई है। ज्ञात हो कि कल शाम सर्वदलीय बैठक हुई जिसमें लॉक डाउन पर आम सहमति नही बनी लेकिन सबने इस महामारी से लड़ने के सरकार के हर निर्णय में साथ देने का भरोसा दिया। भाजपा ने खुलकर सरकार को साथ देने की बात कही जिसपर मुख्यमंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष की प्रशंसा की।सरकार लॉक डाउन के फॉरमेट पर निर्णय लेगी- टोटल लॉक डाउन हो या रात्रि कर्फ्यू या अन्य प्रतिबंध लगाए जाएं, इस पर निर्णय लिया जा सकता है। कोरोना की इस लहर ने झारखंड को बुरी तरह चपेट में ले लिया है। रांची, धनबाद , जमशेदपुर के अलावा दूसरे ज़िले भी संक्रमण के मारे तबाह हो रहै है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से सेना के डॉक्टरों की मदद मांगी है।

Share this News...