झारखंड कैबिनेट की  बैठक : पेसा कानून को मंजूरी ,39 प्रस्तावों पर मुहर

linkedin sharing button

Ranchi : हेमंत सरकार की कैबिनेट बैठक में कुल 39 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. जिनमें सबसे महत्वपूर्ण पेसा कानून को मंजूरी मिली है. झारखंड में पेसा कानून को लागू करने की मांग लंबे समय से हो रही थी. मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई है. इसके अलावा अन्य 39 प्रस्तावों को कैबिनेट में मंजूरी मिली है.

अब जल्द ही राज्य में पेसा कानून के तहत ग्राम सभा को मजबूती मिलेगी.

बता दें कि पेसा कानून को लेकर हाई कोर्ट ने नाराजगी नताई थी. जिसके बाद सचिव ने कोर्ट में बताया था की नियमवाली कैबिनेट के पास है. और अब यह पेश हो जाएगा. कोर्ट में जवाब दाखिल करने के बाद अब कैबिनेट से भी इस प्रस्ताव को पास किया गया है.

पेसा लागू होने से राज्य के ग्राम सभा को अधिकार मिलेगा. जिसमें वह अपने क्षेत्र के मालिक होंगे और पूरा अधिकार ग्राम सभा के पास रहेगा.

Share this News...