जमशेदपुर सिटीजन फोरम एवं एशिया की ओर से जेड एफ के मैनेजिंग डायरेक्टर पी कन्नीअप्पन का अभिनंदन और सम्मान

जमशेदपुर सिटीजन फोरम और एशिया के द्वारा संयुक्त रूप से कमर्शियल व्हीकल कंट्रोल सिस्टम इंडिया लिमिटेड के एमडी पी कन्नियप्पन को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व एवं सकारात्मक सामाजिक सर के अंतर्गत किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया कंपनी ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक कंट्रोल लाइट सिगनल लगाकर सार्वजनिक सुरक्षा और यातायात के बुनियादी ढांचे में सुधार की पहल की इससे यातायात का सुचारु प्रवाह सुनिश्चित हुआ और सड़क अनुशासन में सुधार हुआ है श्री कन्नीअप्पन ने जोर देखकर कहा कि कंपनी द्वारा किया गया सर कार्यों के स्तंभों में से एक सड़क के बुनियादी ढांचे में सुधार और परिवहन नेटवर्क को और अधिक कुशल बनाना है पैदल चलने वालों एवं ड्राइवर की समग्र सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को शिक्षित करना और दुर्घटनाओं को कम करना कंपनी के लिए प्राथमिकता वाला क्षेत्र है कंपनी स्थानीय क्षेत्र में भी निवेश करना चाहती है जहां यह काम करती है जो स्थानीय समुदाय की भलाई के लिए इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है सर छवि निर्माण के बारे में नहीं है बल्कि कंपनी का दर्शन बुनियादी ढांचे की कमियों की पहचान करके और उन्हें दूर करके सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक जुराब के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करना है ।भविष्य में स्थानीय समुदाय के सहयोग से इस तरह के और अधिक काम किए जाएंगे।
जमशेदपुर सिटीजन फोरम के अध्यक्ष एके श्रीवास्तव ने बताया कि जीसीएफ विभिन्न सामाजिक समूह हो और हिट धारकों के बीच की ताई को पटने का काम करता है नागरिकों व्यवसायों और नगर निगम के अधिकारियों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है उन्होंने सामाजिक कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए श्री कन्नियप्पन को सम्मानित करते हुए एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया
इंद्र अग्रवाल अध्यक्ष एशिया ने श्री कन्यादान को आदित्यपुर में सार्वजनिक बुनियादी ढांचे में निवेश करने पर विचार करने के लिए बधाई दी जबकि कंपनी का मुख्यालय चेन्नई में है एवं ग्लोबल मुख्यालय जर्मनी है ।इस तरह के प्रतिबद्धता से आपसी विश्वास बनाने में बहुत मददगार साबित होगी। समारोह में इस ट्रैफिक सिग्नल के सूत्रधार अरविंद कुमार पूर्व डीएसपी एवं कंपनी के प्रबंधक सुरक्षा को कंपनी के एम डी पी कन्नियप्पन के द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिनके द्वारा इस प्रोजेक्ट की पहल की गई एवं धरातल पर मूर्त रूप में लाया गया
इस अवसर पर मुख्य रूप से कर्नल आरपी सिंह एशिया के पदाधिकारी राजीव रंजन सुधीर कुमार एवं अन्य प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन जेसीएफ के सचिव कमांडर संजीव रमन ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रवीण गुडटगुटिया महासचिव एशिया द्वारा किया गया।
समारोह के अंत में आयोजकों ने इस संकट के समय में सरकार एवं सेवा के साथ अपनी एक जुट व्यक्त करने का भी अवसर लिया।

Share this News...